केंद्रीय मंत्री स्मृति इरानी ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर मंगलवार को तीखा हमला बोलते हुए नेशनल हेराल्ड मामले में जवाब मांगा है। उन्होंने कहा है कि राहुल और सोनिया गांधी दोनों ही सवालों के घेरे में हैं।
इरानी ने कहा कि कल कांग्रेस पर गिरा पर्दा उठ गया। रघुराम राजन का बयान स्पष्ट करता है कि बढ़ी हुई एनपीए के लिए कांग्रेस ही जिम्मेवार है। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी, प्रियंका वाड्रा और सोनिया गांधी टैक्सपेयर्स का धन गड़बड़ करना चाहते थे।’
इरानी ने आरोप लगाया कि यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी ने ऐसे सरकार का नेतृत्व किया जिसने भारतीय बैंकिंग व्यवस्था पर हर दिशा से हमला किया। रघुराम राजन ने कहा कि 2006-08 के बीच यूपीए के कामकाज से भारत के बैंकिंग स्ट्रक्चर में एनपीए को बढ़ा दिया।