Lucknow कर अवध शिल्पग्राम में बनेगा 250 बेड का अस्थाई कोविड अस्पताल

कार्यवाहक जिलाधिकारी रोशन जैकब ने जारी किया अधिग्रहण आदेश

लखनऊ। राज्य सरकार के पहल पर गोमती नगर विस्तार में शहीद पथ स्थित अवध शिल्प ग्राम में 250 बेड का अस्थाई अस्पताल बनाने जा रहा है। कार्यवाहक जिलाधिकारी रोशन जैकब ने इस अस्पताल लेकर जमीन के अधिग्रहण किए जाने का आदेश भी जारी कर दिया हैं। (डिफेंस रिसर्च एंड डेवलपमेंट ऑर्गनाइजेशन) ने स्थलीय निरीक्षण कर अस्पताल बनाने के स्थल को चिन्हित किया था। अब संभावना जताई जा रही है कि जल्द ही यह अस्पताल तैयार कर लिया जायेगा। अस्थाई कोविड अस्पताल में कोरोना संक्रमित मरीजों के लिए 250 बेड तैयार किया जायेगा। डॉक्टरॉ मेडिकल स्टॉफ के लिए अलग व्यवस्था की जायेगी। ड्यूटी खत्म होने के बाद सभी डॉक्टर और मेडिकल स्टॉफ को गोल्डन ब्लॉसम रिजॉर्ट में एकांतवास करने की भी व्यवस्था होगी। इसके अलावा डीआरडीओ टीम एक 300 बेड का अलग से हॉस्पिटल तैयार करेगी।

डीआरडीओ के अधिकारियों ने लखनऊ के सरोजनी नगर स्थित हज हाउस, चिनहट स्थित गोल्डन ब्लासम के साथ शहीद पथ पर अवध शिल्प ग्राम का निरीक्षण किया। डीआरडीओ की पहली प्राथमिकता अस्पताल के लिए उपयुक्त स्थान के चुनाव की थी, जो अब समाप्त हो गई है। डीआरडीओ के अधिकारियों ने कहा कि ’हमने हज हाउस, गोल्डन ब्लासम और अवध शिल्प ग्राम का निरीक्षण किया है। अवधशिल्प ग्राम को हम लोगों ने फाइनल किया, जहां हम मिशन मोड में 250 से 300 बेड की व्यवस्था के साथ एक अस्थाई अस्पताल बनाने जा रहे हैं। हमारी कोशिश है कि यह अस्पताल हम जल्द से जल्द तैयार कर लें। उल्लेखनीय है कि, उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्याओं में लगातार इजाफा हो रहा है। अस्पताल की व्यवस्था को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रक्षामंत्री राजनाथ सिंह से बातचीत की थी। इसके बाद राजनाथ सिंह ने मुख्यमंत्री से रक्षा मंत्रालय के डीआरडीओ को चिकित्सकीय सुविधाएं उपलब्ध कराने को कहा था।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com