प्रयागराज। प्रयागराज से देहरादून के लिए रविवार को शुरू हुई पहली हवाई उड़ान के साथ ही प्रयागराज एयरपोर्ट ग्यारहवें शहर से जुड़ गया। प्रयागराज से देहरादून पहुंचने में महज एक घंटा 55 मिनट लगेगा। प्रयागराज से सुबह 11:10 बजे उड़ान भरेगा और 01.05 बजे देहरादून पहुंचेगा। वापसी में दोपहर 01:30 बजे रवाना होगा और 03:20 बजे प्रयागराज पहुंचेगा। प्रयागराज से इंडिगो का एटीआर श्रेणी का 72 सीटर विमान उड़ान भरा है। प्रथम तीन यात्री जिन्हें मुख्य अतिथि बनाया गया था, उन्होंने इसकी शुरूआत की। यह जानकारी मंत्री नन्दी के मीडिया प्रभारी ने देते हुए बताया कि इस अवसर पर नागरिक उड्डयन, अल्पसंख्यक कल्याण एवं हज मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता नन्दी ने प्रयागराज से देहरादून के लिए शुरू हुई पहली हवाई उड़ान के यात्रियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि नागर विमानन मंत्रालय एवं उत्तर प्रदेश नागरिक उड्डयन विभाग कोरोना गाइडलाइन का पूरी तरह से पालन करते हुए कोरोना काल में भी यात्रियों की सेवा में तत्पर है।