बाबा साहब के विचारों को दुनिया में फैलाएगा ‘बाबा शॉटस एप’

फिल्म निर्माता-निर्देशक संजीव जयसवाल ने लांच किया एप

लखनऊ। भारत रत्न बाबा साहब डा. भीमराव आम्बेडकर की 130 जयंती पर बुधवार को डिजिटल सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर ‘बाबा शॉटस एप’ को लांच किया गया। यह एप पूरी तरह से भारतीय सोशल मीडिया विडियो एंटर्टेन्मेंट एप है। इस एप को जाने-माने निर्माता निर्देशक संजीव जयसवाल ने लांच किया। उन्होंने बताया कि इस एप के माध्यम से बाबा साहब भीमराव आम्बेडकर के विचारों को देश-दुनिया में पहुंचाने का काम किया जाएगा। उन्होंने कहा कि बाबा साहब के विचारों पर चलने वालों के लिए करोड़ों लोगों के लिए यह अपना एप होगा। संजीव जायसवाल ने बताया कि भारतीय एप चिंगारी, टका टक, मूली की तरह ही बाबा शॉटस छोटी विडियो दिखाने वाला एप है। इस एप के जरिए देश दुनिया में फैले बाबा साहब के मानने वाले लोग एक प्लेटफॉर्म पर एकत्र होंगे और आपस में जुड़ कर बाबा साहब के विचारों को फैलाने का काम करेंगे।

दरअसल, संजीव जायसवाल अपनी फिल्म शूद्र के बाद से दलित समाज में अलग पहचान रखते हैं। उन्होंने कहा कि बाबा साहब के चाहने वालों के लिए यह एप एक तोहफा है। संजीव ने बताया कि शूद्र फिल्म के बाद उन्होंने दलित समाज पर काफी काम किया है। इस दौरान कई ऐसी बातें सामने आई जो अभी तक किसी को पता नहीं है। इतिहास ने उन चीजों को जगह नहीं दी। इसके बाद मैने बगावत, कोटा-द रेजर्वेशन, मेरी आवाज सुनो समेत कुछ वेब सिरीज बनाई, जिसने समाज की आंखे खोलने का काम किया।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com