लक्षद्वीप और जम्मू-कश्मीर का बडगाम टाउन हुआ टीबी मुक्त, 2025 तक इस बीमारी से देश को मुक्ति दिलाने का लक्ष्य

केंद्र शासित प्रदेश लक्षद्वीप और जम्मू-कश्मीर का बडगाम टाउन टीबी मुक्त हो गया है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने इसकी जानकारी देते हुए कहा,’ यह एक ऐतिहासिक उपलब्धि है, जिसकी शुरुआत हो चुकी है और मुझे लगता है कि 2025 तक टीबी मुक्त भारत हो जाएगा।

बता दें कि टीबी रोग के बारे में लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से प्रतिवर्ष 24 मार्च को विश्व टीबी दिवस मनाया जाता है। टीबी का उन्मूलन संभव है बशर्ते इसके लिए सभी लोग जागरूक हों और दो हफ्ते से अधिक समय से खांसी आने पर तत्काल चिकित्सक से संपर्क करें। लाकडाउन के बाद टीबी के मरीज अस्पतालों में कम पहुंच रहे हैं। इससे टीबी के मरीजों की पहचान करीब 25 फीसद कम हो गई है। दरअसल, लाकडाउन के दौरान टीबी के मरीजों का पंजीकरण करीब एक तिहाई कम हो गया था।

इस साल दिल्ली में दो माह 23 दिन में टीबी के 20,337 मरीज पंजीकृत किए गए हैं, जो पिछले साल इस अवधि के दौरान पंजीकृत मरीजों की तुलना में 25.36 फीसद कम हैं। एक रिपोर्ट में भी कहा गया है कि कोरोना काल में दुनिया भर में टीबी के मरीजों की पहचान 25 फीसद कम हुई है।

 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com