राज्यपाल बोलीं, टीका लगवाने के बावजूद संक्रमित मरीजों को नहीं हो रही दिक्कत
लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को कोरोना महामारी की तैयारियों की समीक्षा प्रदेश के सभी मेयर/अध्यक्ष, नगर निगम, नगर पालिका परिषद के साथ वर्चुअल संवाद के माध्यम से किया। यहां मुख्यमंत्री ने पार्षदों, ग्राम प्रधानों, जनप्रतिनिधियों व अन्य अधिकारियों की भूमिका पर भी चर्चा किया। उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल भी वर्चुअल संवाद से जुड़ी रहीं और प्रदेश का हाल जाना। इस मौके पर बासंतिक नवरात्रि के लिए प्रदेशवासियों को मुख्यमंत्री योगी ने बधाई दी। मुख्यमंत्री योगी ने इस मौके पर कोरोना महामारी के प्रति बचाव के लिए निर्देशित किया। वहीं, टीका के प्रति फैले भ्रम को खत्म करने को युद्ध स्तर पर जागरूकता के लिए अपील की। उन्होंने टीकाकरण, स्वच्छता, सेनेटाइजेशन को लेकर सभी से ब्यौरा मांगा। सभी निगमों, परिषदों ने मुख्यमंत्री से दावा किया कि कोरोना के विरुद्ध लड़ाई ठीक से चल रही है।
एनएसएस व एनसीसी के स्वयंसेवकों को सेवा में लें
योगी ने कहा कि कोरोना की दूसरी लहर पहले से ज्यादा तीव्र व खतरनाक है। कोरोना के खिलाफ लड़ाई केवल सरकार की लड़ाई नहीं है। यह आम नागरिक की भी लड़ाई है। हमें सबसे पहले स्वयं बचाव करते हुए अन्य के बचाव के लिए जुटना होगा। सभी को तय करना होगा कि प्रोटोकॉल का पालन करें। उन्होंने कहा कि नवरात्रि व रमजान में प्रोटोकॉल का पालन कराना होगा। भीड़-भाड़ पर काबू करने को निर्देश दिया। वहीं, एनएसएस व एनसीसी के स्वयंसेवकों को भी सेवा में लेने के लिए अपील की।योगी ने कहा कि सेनेटाइजेशन, मास्क व ग्लब्स आदि के प्रयोग की कार्यवाही तेजी से करना होगा। उन्होंने कहा कि इससे अन्य बिमारियों से भी बचा जा सकेगा। उन्होंने कहा कि बस स्टेशन पर एंटीजन जांच की व्यवस्था होनी चाहिए। योगी ने कहा कि उतने ही लोगों को केंद्र पर टीका लगाने के लिए बुलाना है, जिन्हें टीका लगना हो। मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना हारेगा।
प्लानिंग से हराया जा सकता है कोरोना को : आनंदीबेन
राज्यपाल आनंदीबेन ने उत्तर प्रदेश की सराहना की। उन्होंने कहा कि दूसरे राज्य से आने वाले श्रमिकों का मुख्यमंत्री योगी ने ध्यान रखा। उनके दवाई, राशन की व्यवस्था की। उन्होंने कहा कि सेवा करना हमारी परंपरा है। उन्होंने टेस्टिंग तेज गति करने को कहा। उन्होंने कहा कि प्लानिंग के साथ ही कार्य करके कोरोना को हराया जा सकता है। राज्यपाल ने मरीजों की शिकायत को नोट करके उनके समाधान को निर्देशित किया उन्होंने कहा कि कुछ लोग कह रहे हैं कि मुझे कोरोना नहीं होगा। लेकिन उन्हें समझाना होगा कि यदि हो जाएगा तो उनके परिवार को भी फैलेगा। इस मौके पर उन्होंने कहा कि कोरोना प्रोटोकॉल का स्वयं पालन करके दिखाना होगा। तब जाकर परिणाम अच्छा मिलेगा। श्रीमती पटेल ने कहा कि अफवाह फैलाई गई है कि टीका लगवाने के बाद भी कोरोना हो रहा है। लेकिन कोई ये नहीं बता रहा है कि जिन्होंने टीका लगवा लिया है, संक्रमित होने के बावजूद उन्हें कोई दिक्कत नहीं हो रही है।
दोनों डोज लेने पर ही व्यक्ति होगा सुरक्षित
जनता में टीका से दुष्प्रभाव का भय : मृदुला जायसवाल
वाराणसी की महापौर मृदुला जायसवाल ने बताया कि सेनेटाइजेशन व जागरूकता का काम चल रहा है। टीका महोत्सव के लिए निगरानी समिति बनाई गई है। जनता में टीका से दुष्प्रभाव का भय है। मैंने टीका लगवाकर लोगों से अपील की कि इसका कोई दुष्प्रभाव नहीं है। प्रयागराज की महापौर अभिलाषा गुप्ता ने बताया कि नगर निगम व जलकल विभाग की 141 टीमें सेनेटाइजेशन में जुटी है। 370 मोहल्लों के लिए निगरानी समितियां बनाई गई हैं। ये सभी टीमें कीट के साथ कार्य कर रही हैं। उन्होंने बताया कि कोविड रोगी के लिए डोर टू डोर मिला जा रहा है। कूड़ा कलेक्शन गाइडलाइन को अपनाते हुए हो रहा है। सहारनपुर के महापौर संजीव ने बताया कि थर्मल स्कैनिंग का कार्य चल रहा है। देवरिया नगर पालिका अध्यक्ष अल्का ने बताया कि 25 वार्ड में निगरानी समितियां बनाई गई है। सभी से प्रतिदिन ब्यौरा लिया जाता है। उन्होंने बताया कि हमारे पास दो सेनेटाइजेशन मशीनें हैं।