Varanasi में कोरोना का विकराल रूप, 1520 नये संक्रमित मिले, 216 हुए स्वस्थ

कैंट विधायक सौरभ श्रीवास्तव दोबारा कोरोना पॉजिटिव

वाराणसी। जिले में कोरोना का कहर बढ़ता ही जा रहा है। रविवार शाम तक जिले में 1520 नये कोरोना संक्रमित मिले। राहत वाली बात ये रही कि कुल 216 मरीज स्वस्थ भी घोषित किये गये। एक मरीज की मौत भी हुई है। मेडिकल बुलेटिन के अनुसार जिले में अब कोरोना मरीजों की संख्या 29741 हो गई है। 22617 मरीज स्वस्थ घोषित किये गये है। इसमें 19608 होम आइसोलेशन और 3009 अस्पताल में स्वस्थ हुए है। जिले में सक्रिय मरीजों की संख्या 6725 है। कोरोना से अब तक 399 मरीज दम तोड़ चुके है।

जिले में दिन-प्रतिदिन कोरोना के विकराल रुप लेने से अब लोग चिंतित है। लेकिन जिला प्रशासन के तमाम कवायद के बाद भी कोविड प्रोटोकाल का पालन करने से परहेज कर रहे है। जिले में पहली बार जिला व सत्र न्यायालय के 13 न्यायिक अधिकारी, मंडलीय व जिला महिला अस्पताल के दोनों एसआईसी और एसीएमओ भी कोरोना के संक्रमण से ग्रसित है। कैंट विधायक सौरभ श्रीवास्तव दोबारा कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं। वह पहले भी संक्रमित हो चुके हैं। रिपोर्ट आने के बाद उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इसकी जानकारी दी है। हालत यह है कि वैक्सीन लगने के बाद व्यक्ति संक्रमित हो रहे है। इस सबंध में चिकित्सकों का कहना है कि वैक्सीन लगने से कोरोना से व्यक्ति गंभीर स्थिति में नहीं होगा।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com