पांच अभियुक्त गिरफ्तार, फरार अभियुक्तों पर 25 हजार का इनाम
गोरखपुर। गोरखपुर जिले के गुलरिहा थाना क्षेत्र के नरायनपुर गांव में पूर्व प्रधान व भाजपा नेता बृजेश सिंह की हत्या जमीन विवाद में हुई थी। रविवार को पुलिस ने बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए घटना का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने घटना में शामिल पांच अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि पंजाब से आए दो शूटरों पर 25-25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार पी ने बताया कि इस हत्याकांड की जांच के लिए चार टीमें गठित थी, जिसमें सफलता मिली है। बृजेश की हत्या जमीन के विवाद में हुई है। नारायणपुर के ही रामसमुझ से जमीन विवाद था। बताया कि राम समुझ ने बहादुर चौहान और जितेंद्र को जमीन अग्रीमेंट कर दी। इसी को लेकर दोनों में मुकदमा भी चल रहा था। इसी बीच बहादुर चौहान और जितेंद्र ने बृजेश को मारने की योजना बनाई, ताकि सबको लगे कि चुनाव में रंजिश की वजह से जान गई है। इन दोनों ने पंजाब से शूटर बुलाया।
एसएसपी ने बताया कि 02 अप्रैल की रात जैसे ही बृजेश कार्यालय से निकलकर घर पहुंचने वाले थे, तभी शूटरों ने गोली मारकर हत्या कर दी। गोली चलाने वाले तीन बादमाशों में जितेंद्र सिंह, सतनाम सिंह, राजबीर को गिरफ्तार कर लिया गया है। जबकि दो शेष अभियुक्तों को गिरफ्तार करने के लिए टीम पंजाब जा चुकी है। पंजाब के फरार दो अभियुक्तों पर 25-25 हजार का इनाम भी रखा गया। बृजेश सिंह के भाई भोलानाथ सिंह ने पुलिस को दी तहरीर में कहा था कि भाई बृजेश सिंह का विनय श्रीवास्तव, पवन श्रीवास्तव, सुनील और रामसमुझ से जमीन को लेकर विवाद था। इस वजह से इन लोगों ने कई बार भाई को जान से मारने की धमकी दी थी।
बताया कि दो अप्रैल की रात 10.45 बजे बृजेश सिंह, भाई आलोक सिंह और उपेंद्र सिंह कार्यालय में थे। प्रचार के बाद तीनों लोग मेडिकल कॉलेज स्थित मकान पर आने के लिए निकले थे। वे गेट पर पहुंचे थे कि तभी चारों आरोपी अपने साथियों के साथ आए और बृजेश सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी। भाई और अन्य लोग आरोपियों को पकड़ने की कोशिश की, लेकिन वह फायर करते हुए फरार हो गए। घायल भाई को लेकर मेडिकल कॉलेज पहुंचे, मगर उनकी मौत हो गई। पुलिस ने भोलानाथ की तहरीर पर केस दर्ज कर तीन आरोपियों को हिरासत में ले लिया था।जबकि ये घटना में शामिल नहीं थे।