पेट्रोल-डीजल की बढ़ी कीमतों पर कांग्रेस के भारत बंद को देशभर की कई राजनीतिक पार्टियों का समर्थन मिल रहा है. अब इसी कड़ी में सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव भी भारत बंद के समर्थन में उतर आए हैं. मंहगाई को लेकर केंद्र सरकार और राज्य सरकार को घेरते हुए कहा कि ‘भाजपा सरकार ने जनता से अपना कोई वादा नहीं निभाया है. विकास के नारे देने वाले ये वो लोग हैं जिन्होंने नोटबंदी लागू की, जीएसटी लागू की. बीजेपी को लगता है कि उन्हें कोई 50 सालों तक भी नहीं हटा सकता, लेकिन लोकसभा का चुनाव नजदीक आ रहा है भाजपा को अब जनता के गुस्से के बारे में पता चलेगा.’
2019 में जनता के गुस्से का पता चलेगा
उन्होंने आगे कहा कि ‘भारतीय जनता पार्टी और उनकी सरकार को इतना घमंड है कि जिस दिन देश भर में लोग जगह-जगह पर धरना प्रदर्शन कर रहे हैं उसी दिन डीजल-पेट्रोल के दाम बढ़ा दिये. सरकार को देखिए कितना घमंड है. ये कहीं न कहीं सरकार का अहंकार है. भाजपा सरकार तो यह भी कह सकती है कि मंहगाई से खुशहाली बढ़ेगी. मुझे आज भाजपा सरकार बता दे कि इन्होंने किस किसान की फसलें सरकारी कीमतों पर खरीदी गई हों.’
सपा समर्थकों ने किया विरोध प्रदर्शन
बता दें उत्तर प्रदेश में भारत बंद का समर्थन करते हुए प्रदर्शनकारियों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने केंद्र सरकार और राज्य सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. सपा समर्थकों ने खुद को लोहे की जंजीरों में बांधकर और गले में आम जनता का पोस्टर लटकाकर विरोध प्रदर्शन किया. सपा समर्थक हाथ में ‘केंद्र सरकार होश में आओ, मंहगाई, किसान, आम आदमी और मजदूर’ के प्रतिकात्मक पोस्टर लिए हुए थे.