महाबोधि इंटर कालेज में छात्रों को वितरित किया गया परीक्षाफल
वाराणसी। करोना काल को देखते हुए हमें कार्य करना है। चुनौती विषम है, इन विषम परिस्थितियों में अपने मनोबल को बनाए रखते हुए हमे अपना लक्ष्य प्राप्त करना होगा। कठिन परिश्रम और धैर्य हमें लक्ष्य तक पहुचाने में सहायक होगें। खुद भी जागरूक रहिए और दूसरों को भी जागरूक करें।’ उपरोक्त बातें महाबोधि इंटर कालेज सारनाथ के प्रबन्धक सुमिथानन्द थेरो ने गुरूवार को छात्रों का परीक्षा फल वितरण करते हुए कहा।
इस अवसर पर आपने कक्षा 6,7,8,9 एवं 11 के छात्रों को परीक्षा फल देने के अतिरिक्त कक्षा में प्रथम , द्वितीय स्थान प्राप्त छात्रों को सम्मानित भी किया। नवनियुक्त प्रधानाचार्य प्रवीण कुमार श्रीवास्तव ने सुमिथानन्द थेरो को खतक एवं पुष्पमाला देकर स्वागत किया।कार्यक्रम का संचालन राजेश कुमार ने किया। इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक गंगाराम सिंह यादव, ब्रहमदेव पाडें, चन्द्रशेखर मिश्र, अंकुर, अशोक सोनकर, शम्भुनाथ मौर्य, आशा यादव, सुशील कुमार श्रीवास्तव, सुश्री विनीता चैबे सहित कर्मचारी उपस्थित रहे।