राष्ट्रीय राजधानी में सोमवार को सोने एवं चांदी की कीमत में गिरावट का रुख देखने को मिला। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के मुताबिक दिल्ली में सोने के दाम में 15 रुपये प्रति 10 ग्राम की गिरावट देखने को मिली। इससे राष्ट्रीय राजधानी में सोने का भाव 44,949 रुपये प्रति 10 ग्राम पर रह गया। इससे पिछले सत्र में सोने का दाम 44,964 रुपये प्रति 10 ग्राम पर रहा था। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के मुताबिक मांग में कमी और वैश्विक स्तर पर कमजोर रुख के कारण दिल्ली में सोने के दाम में गिरावट देखने को मिली।
चांदी की कीमत
एचडीएफसी सिक्योरिटीज के मुताबिक चांदी की कीमत में 216 रुपये प्रति किलोग्राम की गिरावट दर्ज की गई। इससे राष्ट्रीय राजधानी में चांदी की कीमत 64,222 रुपये प्रति किलोग्राम पर रह गई। इससे पिछले सत्र में चांदी की कीमत 64,438 रुपये प्रति किलोग्राम पर रही थी।