लखनऊ : मैन ऑफ द मैच आदित्य सिंह की शानदार बल्लेबाजी 48 गेंदों पर 15 चौके और दो छक्के की मदद से बनाए गए शानदार नाबाद शतक 103 रनों की मदद से मिनी स्टेडियम राजाजीपुरम में सद्भावना कप क्रिकेट प्रतियोगिता में सेंट जेम्स कॉलेज को 281 रनों के विशाल अंतर से पराजित कर दिया. केडी सिंह बाबू स्टेडियम पर पहले बल्लेबाजी करते हुए मिनी स्टेडियम राजाजीपुरम ने निर्धारित 30 ओवर में छह विकेट पर 329 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया. आदित्य सिंह ने नाबाद 103 रनों का योगदान दिया जबकि प्रतीक पांडे ने 19 गेंदों पर तीन चौकों की मदद से 38 रन बनाए. मोइज ने 26 रजत ने 22 सर्वेश ने 24 आदित्य कुमार ने 29 रन बनाए. अनमोल ने भी 32 रनों का योगदान दिया. सेंट जेम्स कालेज की ओर से मोहम्मद कैफ ने दो विकेट लिया जबकि पीयूष और लाखन ने एक-एक विकेट झटके. जवाब में सेंट जेम्स कॉलेज 48 रनों पर सिमट गई टीम को अतिरिक्त के रूप में 25 रनों का फायदा हुआ. अरूवन ने सर्वाधिक 12 रन बनाए अन्य बल्लेबाज दहाई अंक को नहीं पार कर पाए. टीम के छह बल्लेबाज बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गए शाहरुख खान ने 3 तथा अभी राज ने दो तथा जैन अली ने बिना रन दिए 2 विकेट लिया जगत और दृश्य ने भी एक-एक विकेट झटकने में सफलता प्राप्त की.