IPL 2021 से पहले दिल्ली कैपिटल्स को लगा बड़ा झटका, ये ऑलराउंडर हुआ कोरोना पॉजिटिव

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआइ ने इंडियन प्रीमियर लीग यानी आइपीएल के लिए 6 सेंटर बनाए थे, जिसमें से मुंबई के केंद्र से कुछ बुरी खबरें सामने आ रही हैं। पहले मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम के 8 ग्राउंड्समैन कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए थे और अब दिल्ली कैपिटल्स की टीम के ऑलराउंडर अक्षर पटेल का कोविड 19 टेस्ट पॉजिटिव आया है। दिल्ली की टीम भी इस समय मुंबई में हैं।

दिल्ली कैपिटल्स को अपना पहला मैच 10 अप्रैल को चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेलना है। इस मैच को शुरू होने में अब सिर्फ सात दिन का समय बाकी है। ऐसे में अक्षर पटेल का कोरोना पॉजिटिव आना सभी के लिए चिंता का विषय बन गया है। दिल्ली कैपिटल्स कैंप से जुड़े एक सूत्र ने एएनआइ से बात करते हुए कहा, “दुर्भाग्य से अक्षर पटेल कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। वह आइसोलेशन में हैं और सभी प्रोटोकॉल फॉलो कर रहे हैं।”

कोलकाता नाइट राइडर्स के बल्लेबाज नितीश राणा के बाद अक्षर पटेल दूसरे ऐसे खिलाड़ी हैं, जो कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। हालांकि, नितीश राणा को 22 मार्च को कोरोना पॉजिटिव पाया गया था और अब वे नेगेटिव पाए गए हैं। पॉजिटिव परिणाम आने के बाद वे सेल्फ आइसोलेशन में रहे थे और बाद में जब गुरुवार को उन्होंने कोरोना टेस्ट कराया तो उनका परिणाम नेगेटिव आया है।

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी BCCI ने टूर्नामेंट के लिए SOP तैयार की है, जिसके मुताबिक एक खिलाड़ी जो COVID -19 टेस्ट में पॉजिटिव आया हो, उसे लक्षणों के पहले दिन से कम से कम 10 दिनों के लिए जैव-सुरक्षित वातावरण के बाहर एक विशेष क्षेत्र में आइसोलेशन में रहना होगा। ऐसे में अक्षर पटेल कम से कम पहला मुकाबला दिल्ली की टीम के लिए नहीं खेल पाएंगे। दिल्ली कैपिटल्स को दूसरा मुकाबला 15 अप्रैल को खेलना है।

 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com