कांग्रेस महासचिव व यूपी प्रभारी श्रीमती प्रियंका गांधी वाड्रा तथा प्रदेश अध्यक्ष श्री अजय कुमार “लल्लू” द्वारा श्री शिव पाण्डेय को उप्र का महासचिव घोषित किया गया है!
इससे पहले श्री पाण्डेय उत्तर प्रदेश कांग्रेस में एनएसयूआई एवं यूथ कांग्रेस में सक्रिय रहे हैं! प्रदेश कांग्रेस में सोशल मीडिया चेयरमैन, मीडिया पैनलिस्ट,संगठन मंत्री, संगठन प्रभारी जैसे महत्वपूर्ण पदों पर अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन कर चुके हैं। अपनी लगन और निष्ठा से समूचे प्रदेश में श्री पाण्डेय संगठन में खास स्थान रखते हैं!
श्री पाण्डेय छात्र जीवन से ही अपनी कर्मठता और अपने क्रांतिकारी तेवरों के लिए जाने जाते रहे हैं। इन्हें छात्र राजनीति से ही पिता के सानिध्य में बड़े राजनीतिज्ञों का हमेशा मार्गदर्शन एवं आशीर्वाद मिलता रहा है। पूर्व प्रधानमंत्री स्व० इंदिरा गाँधी, पूर्व स्व० राजीव गाँधी,स्व० नरसिंहा राव,चंद्र शेखर, पूर्व राष्ट्रपति स्व० डॉ शंकर दयाल शर्मा, स्व.वेंकटरमण, पूर्व राज्यपाल रोमेश भंडारी व सत्यनारायण रेड्डी, स्व० ओम प्रकाश चौटाला, स्व० भैरोसिंह शेखावत, स्व० चन्द्रस्वामी , कैप्टन सतीश चंद्र शर्मा इनके परिवार के अति निकटवर्ती रहे हैं। इसके अलावा कांग्रेस के कई दिग्गज नेताओं जैसे कैप्टन सतीश शर्मा, माखन लाल फोतेदार, स्व० शीला दीक्षित, निर्मल खत्री, राज बब्बर आदि के निकट रहते हुए संगठनात्मक गतिविधियों में शरीक रहे।
समाज के बुद्धिजीवी वर्ग, वरिष्ठ अधिवक्ताओं, पत्रकारों, चिकित्सकों आदि में भी इनकी गहरी पैठ है। शालीन, सरल एवं मृदुभाषी छवि के कारण सिर्फ़ कांग्रेस में ही नहीं बल्कि विपक्ष में भी इन्हें आदर और सम्मान की दृष्टि से देखा जाता है।
श्री पाण्डेय ने अपने मनोयन पर शीर्ष नेतृत्व के प्रति अपना आभार व्यक्त करते हुए कहा कि पार्टी ने मुझ पर जो विश्वास दिखाया है उसे सच साबित करते हुए अपने दल को नित नई ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए सोनिया गांधी,राहुल गांधी ,प्रियंका गांधी एवम अजय कुमार लल्लू के सिपाही के तौर पर अपने को सदैव तत्पर रखूंगा!
श्री पाण्डेय के मनोयन पर पूर्व प्रवक्ता अमित गुरु,पीयूष मिश्रा,सदफ जाफ़र आदि ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए नेतृत्व के निर्णय का स्वागत किया है।