अंत्योदय संकल्प पूरा करने के लिए पंचायत चुनाव जरूरी…….

(शाश्वत तिवारी)

यूपी में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की अधिसूचना जारी होने के साथ ही भारतीय जनता पार्टी ने विस्तृत कार्य योजना पर अमल तेज कर दिया है। पंचायतों में विजय लक्ष्य पूरा करने का दावा करते हुए, पंचायतों में व्यवस्था परिवर्तन के लिए मैदान में उतरी भाजपा द्वारा लगातार चुनावी तैयारियां की जा रही है।

संपर्क अभियान के अलावा ग्राम सभा व जिला पंचायत वार्ड बैठकों का दौर पूरा हो चुका है। प्रत्याशियों का चयन को वार्ड व जिला स्तर पर कमेटियां गठित कर दी गई है। जिला पंचायत वार्ड पर फोकस कर रही भाजपा प्रत्येक वार्ड में एक बड़ी जनसभा आयोजित करेगी। प्रत्येक वार्ड में विभिन्न वार्डों के कम से कम 5 कार्यक्रम किए जाएंगे। पूरे प्रदेश में 15,000 से अधिक कार्यक्रम आयोजित कर भाजपा चुनाव प्रचार करेंगी।

महिला, किसान, अनुसूचित जाति व पिछड़ा वर्ग की बैठके माहौल बनाने के लिए आयोजित की जाएंगी।
वहीं दूसरी ओर ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी ने यूपी में हो रहे पंचायत चुनाव के लिए सचिव जुबेर खान व धीरज गुर्जर को प्रभारी बनाया है। यूपी प्रभारी प्रियंका वाड्रा ने इसका आदेश जारी कर दिया है। वही उत्तर प्रदेश कांग्रेश पूर्वी जोन तीन की पंचायत चुनाव तैयारी बैठक में कानपुर, कानपुर देहात, हरदोई, सीतापुर, लखीमपुर, बहराइच, श्रावस्ती, बलरामपुर के साथ 11 जिलों में 500 से अधिक जिला पंचायत सीटों पर चुनाव लड़ने पर विचार- विमर्श किया गया।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com