UP, दिल्ली, महाराष्ट्र सहित बाकि राज्यों में स्कूल-कॉलेज सब हुए बंद, जानें नए सत्र का क्या है प्लान

देश में एक बार फिर से कोरोना ने रफ्तार पकड़ ली है। देश के कई राज्यों जैसे उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, दिल्ली आदि ने कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए दोबारा स्कूल बंद कर दिए हैं। इन राज्यों में एतहतियातन फिर से ऑफलाइन क्लासेज बंद घर पर ही ऑफलाइन क्लासेज शुरू कर दी हैं। काफी लंबे समय के बाद खुले स्कूल एक बार फिर से बंद हो गए हैं। 6 राज्यों में स्कूल बंद कर दिए हैं। देश में कोरोना के केस एक बार फिर बढ़ने लगे हैं। ऐसे में सवाल उठ रहा है कि क्या नए सत्र में बच्चे स्कूल जा पाएंगे? ताजा रिपोर्ट के मुताबिक, अधिकांश राज्यों में तो ऐसा होता नहीं दिख रहा है। यहां जानें- पूरा अपडेट…

उत्तर प्रदेश

कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए उत्तर प्रदेश सरकार ने कक्षा एक से आठवीं तक के स्कूलों को बंद कर दिया है। यूपी में 24 मार्च से 31 मार्च तक आठवीं तक के स्कूल बंद रहेंगे।

पंजाब में स्कूल-कॉलेज बंद

पंजाब में सरकार ने कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए सभी स्कूल-कॉलेज 31 मार्च तक बंद कर दिए गए हैं। इसके साथ ही बोर्ड परीक्षाओं को भी स्थगित कर दिया है। 22 मार्च और 9 अप्रैल से शुरू होने वाली 12वीं और 10वीं की बोर्ड परीक्षा अब क्रमश: 20 अप्रैल और 4 मई से शुरू होगी।

महाराष्ट्र में स्कूल बंद

पुणे में 31 मार्च तक स्कूल-कॉलेज बंद रखने का फैसला लिया गया है। लातूर में भी 31 मार्च तक स्कूल बंद हैं। पालघर में भी 31 मार्च तक स्कूल बंद है।

मध्य प्रदेश

कोरोना के मामले बढ़ने के कारण इंदौर, भोपाल और जबलपुर में सभी सरकारी व निजी स्कूल 31 मार्च 2021 तक बंद रहेंगे।

गुजरात

गुजरात सरकार ने अहमदाबाद, राजकोट, वडोदरा, सूरत, भावनगर, गांधीनगर, जामनगर और जूनागढ़ में सभी स्कूलों को 10 अप्रैल तक ऑफलाइन कर दिया गया है। यहां बोर्ड परीक्षाएं अब 10 मई से शुरू होंगी।

दिल्ली का हाल 

दिल्ली में भी अभी कक्षा 1 से 8 तक की कक्षाओं का संचालन स्कूल में करने को लेकर कोई योजना नहीं है।

अन्य राज्यों का हाल

तमिलनाडु सरकार ने 22 मार्च से राज्य के सभी स्कूलों को बंद करने का फैसला किया। पुडुचेरी प्रशासन ने भी मामले बढ़ने के बाद कक्षा 1 से 8 वीं तक के स्कूलों को 22 मार्च से 31 मार्च तक बंद करने का निर्णय लिया है। छत्तीसगढ़ और तेलंगाना में भी कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए स्कूलों को बंद कर दिया गया है।

नए सत्र को लेकर क्या है प्लान ?

दिल्ली के साथ ही पंजाब, पुडुचेरी, गुजरात, हिमाचल प्रदेश, चंडीगढ़, हरियाणा, महाराष्ट्र, कर्नाटक और राजस्थान में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए पहली से आठवीं तक के बच्चों को अभी स्कूल बुलाने का विचार बिल्कुल नहीं है। अधिकांश राज्यों ने अपने यहां स्कूल खोलने का फैसला कर लिया था, लेकिन संक्रमण बढ़ा तो एक बार फिर सख्त फैसला लेना पड़ा। ऐसे में एक अप्रैल से शुरू होने वाले सत्र में भी स्कूल बंद ही रह सकते हैं। हालांकि, इसको लेकर फैसला राज्य सरकारें ही करेंगी।

 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com