इस साल होली को लेकर लोगों में अधिक उत्साह नहीं है क्योंकि एक बार फिर से कोरोना का कहर बढ़ता चला जा रहा है। आपको बता दें कि आने वाले 28 और 29 मार्च को होली मनाई जाने वाली है। ऐसे में हम सभी जानते ही हैं कि होली रंगों का, खुशियों का, प्यार बांटने का त्योहार है। जी दरअसल यही वह दिन है जब सब एक दूसरे को गुलाल लगाते हैं। खूब होली खेलते है और शाम को एक-दूसरे के घर भी जाते हैं। वैसे इस बार कोरोना के दोबारा बढ़ते प्रकोप ने एक बार फिर सबको चिंता में डाल दिया है। इस बार सभी के मन में यही सवाल पैदा हो रहा है कि होली खेलना कितना सेफ रहेगा? अब आज हम आपको बताने जा रहे हैं कोरोना के कहर के बीच सुरक्षित होली खेलने के टिप्स।
सुरक्षित होली खेलने के टिप्स-
– ध्यान रखे होली खेलने के लिए ज्यादा लोगों के ग्रुप में शामिल न हो।
– ध्यान रहे होली छोटे-छोटे गुट बनाकर ही खेलें।
– इस बात का ध्यान रखे कि होली के दौरान गले न मिले और हाथ भी न मिलाए।
– ध्यान रहे होली खेलते समय पूरी तरह से साफ-सफाई का ध्यान रखें।
– ध्यान रहे बीमार लोगों से दूरी रखे।
– ध्यान रहे 60% -95% अल्कोहल मात्रा वाले हैंड सैनिटाइजर का उपयोग करें और कम से कम 20 सेकेंड्स तक साबुन और पानी से हाथों को साफ करते रहें।
– ध्यान रखे आंख, नाक या मुंह पर हाथ न लगाएं।
– ध्यान रहे हाथ गंदे लगे तो उन्हें तुरंत धो लें।
– ध्यान रहे बाथरूम जाने के बाद, खाने से पहले और खांसने, छींकने या नाक बहाने के बाद हाथ साफ करें।