Snapdragon 768G SoC के साथ iQoo Z3 स्मार्टफोन लॉन्च, जानिए कीमत

Vivo के सब-ब्रांड iQoo Z3 स्मार्टफोन को चीन में लॉन्च कर दिया गया है। फोन के बेस वेरिएंट  6GB रैम और 128GB की कीमत CNY 1,699 (करीब 18,900 रुपये) है। वही फोन के 8GB रैम और 128GB वेरिएंट CNY 1,799 (करीब 20,000 रुपये) है। जबकि टॉप वेरिएंट 8GB रैम और 256GB स्टोरेज की कीमत CNY 1,999 (करीब 22,100 रुपये) है। iQ00 Z3 स्मार्टफोन तीन कलर ऑप्शन Cloud Oxygen, Deep Space और Nebula में आएगा। फोन को Vivo के ऑनलाइन स्टोर से प्री-बुक किया जा सकेगा। वही फोन की शिपिंग एक अप्रैल 2021 से शुरू होगी।

iQoo Z3 स्पेसिफिकेशन्स 

iQoo Z3 स्मार्टफोन ड्यूल सिम (Nano) कनेक्टिविटी के साथ आएगा। iQoo Z3 स्मार्टफोन एंड्राइड 11 बेस्ड iQoo 1.0 के  OriginOS पर काम करेगा। फोन में 6.58 इंच फुल एचडी प्लस डिस्प्ले दी गई है। इसका रेजोल्यूशन (1,080×2,408) पिक्सल है। जबकि रिफ्रेश्ड रेट 120Hz है। वही स्क्रीन टू बॉडी रेश्यो 90.61 फीसदी है। साथ ही ऑस्पेक्ट रेश्यो 20:9 है। iQoo Z3 में octa-core Qualcomm Snapdragon 768G SoC का इस्तेमाल किया गया है। साथ ही Adreno 620 GPU का सपोर्ट मिलता है। मेमोरी कार्ड की मदद से फोन के स्पेस को 1TB तक बढ़ाया जा सकेगा।

कैमरा और बैटरी 

iQoo Z3 स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसका प्राइमरी कैमरा 64MP का है। इसके अलावा 8MP अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस, 2MP मैक्रो लेंस का सपोर्ट दिया गया है। सेल्फी और वीडियो गेमिंग के लिए 16MP का कैमरा दिया गया है। पावरबैकअप के लिए iQoo U3X 5G का सपोर्ट दिया गया है। फोन में  कनेक्टिविटी के लिए 5G, 4G LTE, dual-band Wi-Fi, ब्लूटूथ v5.1, GPS, 3.5mm हेडफोन जैक का सपोर्ट दिया गया है। फोन में USB Type-C पोर्ट का सपोर्ट मिलेगा। फोन में सिक्योरिटी फीचर्स के तौर पर फिंगरप्रिंट सेंसर का सपोर्ट दिया गया है। iQoo Z3 में पावरबैकअप के लिए 4,400mAh का सपोर्ट दिया गया है, जो 55W फास्ट चार्जिंग के सपोर्ट के साथ आता है। अगर डायमेंशन के लिए 163.95×75.30×8.50mm साइज दिया गया है। फोन का वजन 185.5 ग्राम है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com