देश में एक बार फिर से कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। इसी साल जहां कोविड के मामले देश में 8000 से 9000 तक सीमित हो गए थे, अब वहीं पिछले कुछ हफ्तों में मामलों में भारी बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। हालांकि, गिनती के चार से पांच राज्यों में ही हालात एक बार फिर खराब हो रहे हैं, मगर पिछले साल को देखते हुए इसे गंभीरता से लेना जरूरी है। ऐसे में सभी राज्य अपने हिसाब से सख्ती कर रहे है। कर्नाटक में भी कोविड की दूसरी लहर को खतरनाक मानते हुए दिशा-निर्देश जारी कर दिए गए हैं। अब कर्नाटक सेंट्रल डीओसी ने भी राज्य में सभी चर्चों में अधिकारियों और चर्च के वरिष्ठ लोगों को कोरोना से संबंधित निर्देश जारी किए हैं।
पत्र में कहा गया कि देश में बड़े शहर व कई जगहों पर कोरोना का खतरा बेहद गंभीर समस्या पैदा कर रहा है। वहीं, दुनिया में लोकडाउन लगाया गया है और फ्लाइटों पर भी रोक है। तो ऐसे में वायरस को रोकने लिए कुछ जरूरी कदम उठाने पड़ेंगे।
दिशा-निर्देश में बताया गया कि जहां तक संभव हो, पाम संडे जुलूसों से बचें। वहीं, कहा गया है कि जो भी आप अपनी सभा या कोई कार्यक्रम को आयोजित करते हैं तो उसमें 500 से अधिक सदस्य न हो। इसके अलावा 65 वर्ष से अधिक लोगों और बच्चों को किसी भी सार्वजनिक समारोह और पूजा सेवाओं में भाग लेने से मना कर दिया जाए।