मथुरा : गुरूवार सुबह से दोपहर तक श्रद्धालुओं ने नाचते-गाते पंचकोसीय परिक्रमा लगाते हुए अपने आराध्य ठाकुरजी बांके बिहारी से होली खेली। इस बार मुख्य बात ये रही कि वृंदावन कुंभ में आए संत भी वृंदावन की शाही परिक्रमा में शामिल हुए। गुरुवार को संतों ने परिक्रमा लगाई। जत्थों के साथ संत वृंदावन परिक्रमा के लिए निकले। वहीं जगह-जगह लोगों ने भक्तों एवं संतों का छतों से फूल बरसाकर स्वागत किया। वहीं पुलिस प्रशासन की पिकैट हर चौराहे-तिराहे पर तैनात थी, इसके अलावा एसएसपी और डीएम ने व्यवस्थाएं संभाल रखी थी। गुरूवार को रंगभरनी एकादशी पर वृंदावन की पंचकोसीय परिक्रमा देने के लिए श्रद्धालुओं का भारी जनसैलाब उमड़ पड़ा। परिक्रमार्थियों ने श्रद्धा, भक्ति और विश्वास के साथ वृंदावन की परिक्रमा दी। महिला, पुरुष एवं छोटे बच्चों में उत्साह देखा गया। श्रद्धालुओं की आस्था अव्यवस्थाओं पर हावी रही। वृंदावन परिक्रमा मार्ग में श्रद्धालुओं की संख्या में भारी भीड़ ढोल, मृदंग और मजीरा की धुन पर नाचते गाते और गुलाल उड़ाते चल रही थी। होली के रसिया की धुन पर युवा और वृद्ध भी जमकर थिरक रहे थे। मथुरा मार्ग हो या छटीकरा मार्ग और फिर पानीगांव से होकर शहर में प्रवेश करने वाला रास्ता हर ओर हजारों भक्तों की टोलियां नाचते-गाते और गुलाल उड़ाते वृंदावन में प्रवेश कर रही थीं। परिक्रमा में वाहनों को प्रतिबंधित रखा गया।
रंगभरनी एकादशी होने के कारण परिक्रमा मार्ग में गुलाल उड़ता रहा। सड़कों पर लगे संत समाज की टोली निकली। हालांकि नगरवासियों के साथ-साथ बाहर से आए श्रद्धालुओं को भारी भीड़ के चलते कुछ परेशानी का सामना करना पड़ा। अधिकतर श्रद्धालु पैदल ही परिक्रमा मार्ग तक पहुंचे और वहीं से परिक्रमा शुरू की, मंदिरों के दर्शन किए और लौट लिए। बांकेबिहारी समेत राधाबल्लभ, राधादामोदर, राधारमण, राधागोपीनाथ, गोविंद देव, मदनमोहन और राधाश्याम सुंदर समेत अनेक मंदिरों में पूरे दिन होली का उल्लास छाया रहा। वृंदावन की कुंजगलियां गुलाल से पट गई, चारों ओर लाल रंग दिखाई दिया। श्रद्धालुओं ने निधिवन और सेवाकुंज में वृक्षों पर गुलाल लगाकर होली का आनंद लिया। संतों की परिक्रमा को ध्यान रखते हुए नगर निगम, पुलिस प्रशासन ने खास इंतजाम किए हैं। 19 स्थानों पर बैरिकेडिंग की गई है। अतिरिक्त पुलिस बल वृंदावन में लगाया गया है। बाहरी वाहनों की एंट्री प्रतिबंधित हैं। परिक्रमा मार्ग अट्ल्लाचुंगी, इस्कान मंदिर, रमणरेती, हरिनिकुंज चौराहा, विद्यापीठ चौराहा, किशोरपुरा, सीएफसी चौराहा, मथुरा मार्ग, सौ फुटा रोड आदि स्थानों में दिनभर परिक्रमार्थियों की भीड़ रही। जाम की स्थिति से निपटने के लिए पुलिसकर्मी तैनात रहे।