ब्रिटेन के निवेश मंत्री ग्राहम स्टुअर्ट ने कहा कि कानून तोड़ने वालों के लिए हमारा देश स्वर्ग नहीं है। हमारे यहां का सिस्टम दुनिया में सबसे बेहतर है। उन्होंने कहा कि हम शराब कारोबारी विजय माल्या के प्रत्यर्पण मामले में भारत की पूरी मदद कर रहे हैं। ब्रिटिश मंत्री स्टुअर्ट ग्लोबल मोबिलिटी सम्मेलन में हिस्सा लेने यहां आए हैं।
भारत में उसके खिलाफ भगोड़ा आर्थिक अपराधी कानून के तहत मामला चल रहा है। मुंबई स्थित विशेष अदालत ने प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की याचिका पर माल्या से 24 सितंबर तक जवाब मांगा है। ईडी ने नए कानून के तहत माल्या को भगोड़ा घोषित करने और 12,500 करोड़ रुपए की संपत्ति जब्त करने की मांग की है।