नई दिल्ली : देश में कोरोना के मरीजों की संख्या में एकबार फिर तेजी से बढ़ने लगी है। पिछले 24 घंटे में कोरोना के 47 हजार 275 नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़कर 1,17,34,058 पर पहुंच गई है। पिछले 24 घंटे में 275 लोगों की मौत के साथ इस बीमारी से मरने वालों की संख्या 1,60,441 तक पहुंच गई है। बुधवार सुबह केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक देश में 3,68,457 एक्टिव मरीज हैं। कोरोना से अबतक 1,12,05,160 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। जबकि देश का रिकवरी रेट 95.49 प्रतिशत हो गया है। देश में पिछले 24 घंटे में 10 लाख से अधिक कोरोना के टेस्ट किए गए हैं। आईसीएमआर के मुताबिक 23 मार्च को 10,25,628 टेस्ट किए गए। अबतक देश में कुल 23,64,38,861 टेस्ट किए जा चुके हैं।