लखनऊ : मिर्ची और प्रिंस पाइप्स ने वर्ल्ड प्लंबिंग डे पर भारतभर में पलंबर्स के जोश और जज्बे को सेलिब्रेट किया. 2020 में महामारी के कारण लगाए गए लॉकडाउन में दिहाड़ी पर काम करने वाले मजदूर बुरी तरह प्रभावित हुए और उनमें पलंबर्स भी थे जिन्होंने जीवित रहने के लिए, अपने परिवार के पालन पोषण के लिए अत्यन्त संघर्ष किया. लॉकडाउन के बाद इन अज्ञात हीरोज ने तत्काल अपनी ड्यूटी करना शुरू कर दिया और उन्होंने पूरी लगन के साथ घर घर जाकर प्लंबिंग से जुड़ी समस्याओं को सुलझाना शुरू कर दिया. 2018 से प्रिंस पाइप्स वर्ल्ड प्लंबिंग डे मनाता आ रहा है परन्तु पलंबर्स के कठिन से कठिन परिस्थिति में उपलब्ध रहने के जज्बे को सेलिब्रेट करने के उद्देश्य से इस वर्ष मिर्ची और प्रिंस पाइप्स ने विशेष रुप से खास रेडियो मुहिम के द्वारा यह दिन मनाने की पहल शुरू की प्रिंस पाइप्स एंड फिटिंग्स लिमिटेड( पीपीएफएल ) के ज्वाइंट मैनेजिंग डायरेक्टर, पराग छेड़ा ने कहा, 2020 में लॉकडाउन की अवधि निसंदेह विश्व भर में बदलाव का समय था और एक बुरी तरह से प्रभावित वर्ग दैनिक मजदूरी करने वाला था।
भारत के सबसे बड़े पीवीसी पाइप्स एवं फिटिंग्स निर्माताओं में से एक होने के नाते प्रिंस पाइप्स मार्ग प्रशस्त करने के लिए प्रतिबद्ध है. खास तौर पर पलंबर्स को समर्पित, प्लंबिंग डे हमारे लिए बेहद खास अवसर है जिसके जरिए हम हर साल प्लंबिंग समुदाय के सदस्यों की दृढ़ता एवं कृतज्ञता व्यक्त करने के लिए उत्सव का आयोजन करते हैं. हम उनके साथ अति निकट रूप से जुड़कर कार्य करते हैं. यही कारण है कि इस साल हमने पलंबर मित्रों के लिए पांच लांख तक की दुर्घटना बीमा पॉलिसी का ऐलान किया. इस पहल में हमारे साथ जुड़ने के लिए और प्लंबिंग समुदाय के साथ मजबूत संबंध बनाने हेतु शहरी और अर्ध-शहरी केंद्रों में इसे पहुंचाने में हमें सपोर्ट करने के लिए हम मिर्ची टीम के आभारी हैं. मिर्ची,एंटरटेनमेंट नेटवर्क (इंडिया) लिमिटेड के सीनियर बिजनेस डायरेक्टर और डिजिटल बिजनेस हेड, विवेक मोहन शर्मा ने कहा, मिर्ची ने हमेशा से अति महत्वपूर्ण कहानियों को पेश करने में पहल की है, जो प्रतिदिन लाखों लोगों को सकारात्मकता एवं उम्मीद प्रदान करती है।