मध्य प्रदेश के शिवपुरी और श्योपुर में लगातार हो रही बारिश से जनजीवन पूरी तरह अस्त-व्यस्त हो गया है। दोनों जिलों में सड़क संपर्क कट गया तो कई इलाकों में नदी-नाले उफनाने से लोग फंस गए। उफन रही सिंध नदी में फंसे लोगों को सेना ने हेलिकॉप्टर के जरिये बाहर निकाला।
नदियां खतरे के निशान से कई फीट ऊपर बह रही हैं। शिवपुरी-श्योपुर क्षेत्र के कई पुल बह गए और आवागमन से पूरी तरह से बंद हो गया। कई प्रमुख सड़कों को भी नुकसान हुआ है। सेना के जवानों ने कई इलाकों से आधा सैकड़ा से अधिक लोगों को हेलिकॉप्टर के जरिये सुरक्षित निकाला।
शिवपुरी जिले की पोहरी तहसील अंतर्गत छर्च क्षेत्र के इंदुर्खी में कूनो नदी पर बना 778 लाख की लागत से बना पुल पहली ही बारिश में बह गया। पोहरी में केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने 29 मई 2018 को 778 लाख की लागत से बने इस पुल का लोकार्पण किया था। वहीं, सेसईपुरा के पास शिवपुरी को श्योपुर से जोड़ने वाला कूनो पुल का बड़ा हिस्सा बह गया। वहीं सिंध नदी में उफान आने से अटलसागर मड़ीखेड़ा बांध के पहली बार 10 गेट खोले गए।