पेट्रोल की बढ़ती कीमतों पर शिवसेना का सरकार पर निशाना, मुंबई में लगाए पोस्टर

पेट्रोल-डीजल की कीमतों में रविवार को भी बढ़ोतरी जारी रही. ये कीमतें बढ़ते-बढ़ते करीब 90 रुपये प्रतिलीटर के आसपास पहुंच गई. विपक्षी पार्टियों ने इस मूल्य वृद्धि के खिलाफ देशभर में हड़ताल और प्रदर्शनों का ऐलान किया है. उन्होंने लगातार की गई टैक्स वृद्धि को तेल की रिकॉर्ड दामों पर पहुंचने का कारण बताया है.

मुंबई मे शिवसेना के हेडक्वार्टर शिवसेना भवन के सामने इसके खिलाफ पोस्टर लगाए गए हैं, जिसमें पेट्रेाल-डीजल और गैस के 2015 और 2018 के दामों को दिखाया गया है और साथ में लिखा है- ‘यही है अच्छे दिन!’

वहीं कांग्रेस ने शनिवार को रुपये में लगातार गिरावट, राफेल डील और तेल की बढ़ती कीमतों को लेकर बीजेपी पर निशाना साधते हुए ‘बहुत झूठी पार्टी’ करार दिया.

पश्चिम बंगाल में कांग्रेस ने टीएमसी के 10 सितंबर को बुलाए गए बंद को विरोधाभासी बताया. पार्टी को आरोप है कि प्रदेश में डीजल-पेट्रोल के दाम बढ़ने के पीछे इन प्रोडक्टस पर लगाया गया वैट है.

बता दें कि आज राजधानी दिल्ली में पेट्रोल-डीजल के दामों में 10 पैसे की वृद्धि दर्ज की गई. जिसके बाद पेट्रोल 80.50/लीटर और डीजल 72.61 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है.

वहीं, मुंबई में पेट्रोल-डीजल के दामों में 12 और 11 पैसों की बढ़ोतरी के बाद  पेट्रोल 87.89/ली और डीजल 77.09 रुपये प्रति लीटर रहा. इसके अलावा दूसरे महानगरों में भर पेट्रोलियम पदार्थों के दामों में उछाल देखा गया.

चेन्नई में पेट्रोल 83.66 रुपये और डीजल 76.75 रुपये प्रति लीटर रहा. वहीं, कोलकाता में पेट्रोल 83.39 रुपये लीटर और डीजल 75.46 रुपये प्रति लीटर के दामों तक पहुंच गया.

गौरतलब है कि पिछले एक महीने में पेट्रोल के दामों में 3 रुपये और डीजल के दामों  में करीब 4 रुपये की वृद्धि दर्ज की गई है.

 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com