लखनऊ : उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा है कि लोक निर्माण विभाग बेहतर पुल-पुलियों और अच्छी सड़कों के माध्यम से प्रदेश को देश का अव्वल राज्य बनाये जाने के लिए प्रयासरत है। उन्होंने विभाग के कराये विभिन्न कार्यों का जिक्र करते हुए मंगलवार को कहा कि इससे विभिन्न जनपदों में लोगों को काफी सुविधा हुई। वर्तमान सरकार सिर्फ वादे नहीं करती, उसे पूरा करके भी दिखाती है। उपमुख्यमंत्री मौर्य ने कहा कि लोक निर्माण विभाग बेहतर पुल-पुलियों और अच्छी सड़कों के माध्यम से प्रदेश को देश का नम्बर-1 राज्य बनाये जाने के लिए प्रयासरत है। इसी कड़ी में जनपद महोबा में रामनारायण के खुडे से चौपडा होते हुए सूपा तक मार्ग का नवनिर्माण कराये जाने के लिए 220.66 लाख रुपये की धनराशि स्वीकृत की गई है।उन्होंने कहा कि वहीं पीडब्लयूडी राज्य के ग्रामीण क्षेत्र में शत-प्रतिशत पक्की व बेहतर सड़कों का जाल बिछाने के लिए भी प्रयासरत है। इसके मद्देनजर जनपद एटा में जलेसर-सिकंदरा राऊ मार्ग को और अधिक चौड़ा करके मजबूत बनाये जाने के लिए 1,266.5 लाख रुपये की धनराशि स्वीकृत की गई है।
उपमुख्यमंत्री केशव मौर्य ने विपक्ष पर कटाक्ष करते हुए कहा कि उन्होंने सिर्फ वादे किए, हमने करके दिखाया। जनपद मिर्जापुर में अदलहाट भुईली शेरवा सिकंदरपुर मार्ग किमी-10 से 22.84 तक के भाग का चौड़ीकरण व सुदृढ़ीकरण कार्य कराया गया। उपमुख्यमंत्री ने पिछली सरकार में इस मार्ग की कीचड़-पानी से बदहाली युक्त तस्वीर और वर्तमान सरकार में बनी पक्की सड़क भी तस्वीर भी दर्शाते हुए कहा कि अंतर स्पष्ट है, पहले सिर्फ योजना कागजों में बनती थी। अब योजना और उसका क्रियान्वयन एक साथ निर्धारित समय में पूरा होता है। उन्होंने कहा कि लोक निर्माण विभाग गुणवत्तायुक्त बेहतर सेतुओं का निर्माण करते हुये राज्य को समग्र विकास की ओर ले जाने के लिए तत्पर है। जनपद महोबा-बांदा में कानपुर-सागर मार्ग के किमी-128 से कबरई बाईपास मार्ग तक सम्पर्क मार्ग के निर्माण के लिए 103.94 लाख रुपये की धनराशि स्वीकृत की गई।
वहीं उपमुख्यमंत्री मौर्य के अमेठी में कराये विकास कार्यों को लेकर केन्द्रीय मंत्री व अमेठी की सांसद स्मृति ईरानी ने उनका आभार भी जताया है। उपमुख्यमंत्री मौर्य ने सोमवार को कहा कि उत्तर प्रदेश में गुणवत्तायुक्त बेहतर सड़कों का जाल बिछाकर आर्थिक और सामाजिक पिछड़ेपन को दूर करते हुए समग्र विकास के लिए लोक निर्माण विभाग प्रयासरत है। इसी कड़ी में जनपद अमेठी में जगदीशपुर बाजार शुकुल मार्ग के चौड़ीकरण-मजबूतीकरण कराये जाने के लिए 2,280.10 लाख धनराशि स्वीकृत की गई। इसी को लेकर केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने अमेठी के निरंतर विकास कराने के लिए उपमुख्यमंत्री मौर्य का आभार प्रकट किया।