देश भर के सैनिकों को सम्मानित किया जाएगा। यह योजना भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने बनाई है। इसके तहत 23 मार्च से 3 अप्रैल तक एक प्रोग्राम आयोजित किया जाएगा। इस बात की जानकारी मंगलवार को पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) ने दी।
उन्होंने बताया कि देश के सैनिकों का सम्मानित करने के लिए अलग-अलग जगहों पर कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। इसके लिए उन्होंने स्टेट यूनिट चीफ, स्टेट जनरल सेक्रेटरी और स्टेट इनचार्ज को देशभर के सभी राज्यों और जिलों में निर्धारित समय में कार्यक्रम आयोजित करने का निर्देश दिया है। भाजपा के जनरल सेक्रेटरी अरुण सिंह के अनुसार प्रधानमत्री नरेंद्र मोदी के नए भारत के विजन को दर्शाने के लिए यह फैसला लिया गया है।