रामपुर : सिविल लाइन थाना क्षेत्र के पसियापुरा के पास बोलेरो और पिकअप की टक्कर हुई। इस हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई। जबकि कई लोग घायल बताये जा रहे हैं। सभी घायलों को हायर सेंटर मुरादाबाद रेफर किया गया है। थाना प्रभारी दुर्गा सिंह ने बताया कि यह हादसा सोमवार को सिविल लाइंस कोतवाली क्षेत्र में पसियापुरा बाईपास पर हुआ।मुरादाबाद की ओर से आ रही टाटा मैजिक वाहन में बरेली की ओर से आ रही बोलेरो ने टक्कर मार दी। टाटा मैजिक में शाहजहांपुर के 14 लोग सवार थे। हादसे में सभी लोग घायल हो गये। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया।
चिकित्सकों ने शाहजहांपुर के भंडेरी गांव निवासी आशीष (25), गुलेरिया गांव निवासी राहुल (30), मुन्नी देवी (40), पूनम (30) और गुनगुन (14 माह) को मृत घोषित कर दिया। जबकि कई लाग घायल बताये जा रहे हैं। थाना प्रभारी ने बताया कि टाटा मैजिक में सवार लोग गाजियाबाद में रहकर मजदूरी करते हैं। होली पर घर जा रहे थे। मृतक मुन्नी, पूनम और राहुल एक ही परिवार के हैं। शवों को पोस्टमार्टम भेजकर घटना की जानकारी परिवार को दे दी गई है।