मनसुख हिरेन मौत मामले में एटीएस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया

मुंबई :  एंटी टेरोरिस्ट स्काड (एटीएस) ने मनसुख हिरेन मौत मामले में रविवार को सुबह दो लोगों को गिरफ्तार किया है। मामले की गहन छानबीन एटीएस कर रही है। एटीएस ने शनिवार की रात को मनसुख हिरेन मौत मामले में निलंबित पुलिसकर्मी विनायक शिंदे व बुकी नरेश धारे को हिरासत में लिया था। इन दोनों से गहन छानबीन के बाद रविवार को एटीएस ने दोनों को गिरफ्तार किया है। उल्लेखनीय है कि उद्योगपति मुकेश अंबानी के घर के पास जिलेटिन भरी स्कार्पियो 25 फरवरी को पुलिस ने बरामद की थी। मनसुख हिरेन इसी स्कार्पियो गाड़ी के मालिक थे। इसके बाद मनसुख हिरेन का शव मुंब्रा स्थित रेतीबंदर खाड़ी से बरामद किया गया था। इस मामले को विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष देवेंद्र फडणवीस ने जोरदार तरीके से उठाया था और मामले की जांच नेशनल इंवेस्टिगेशन एजेंसी (एनआईए) से करवाए जाने की मांग की थी। राज्य सरकार ने इस मामले की जांच एटीएस को सौंपी है। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने मनसुख हिरेन मौत मामले की भी जांच एनआईए को दी है। इसी वजह से इन दोनों को एनआईए अपनी हिरासत में ले सकती है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com