शिशिर व दिवेंदु भाजपा में होंगे शामिल, शाम को जारी होगा घोषणापत्र
कोलकाता : पश्चिम बंगाल में सरकार गठन का लक्ष्य लेकर चल रही भारतीय जनता पार्टी अपनी पूरी ताकत लगा रही है। इसी कड़ी में आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह बंगाल में जनसभा करेंगे हैं। आज ही शाह भाजपा का घोषणा पत्र भी जारी करेंगे। जानकारी के अनुसार रविवार को प्रधानमंत्री मोदी पश्चिम बंगाल के बांकुड़ा जिले में और अमित शाह एगरा में भाजपा उम्मीदवारों के समर्थन में जनसभा करेंगे। प्रधानमंत्री मोदी बांकुड़ा जिले में बांकुड़ा विश्वविद्यालय के पास तिलावेदा मैदान पर अपरान्ह 3.30 पर चुनावी जनसभा करेंगे। केन्द्रीय मंत्री शाह पूर्व मेदिनीपुर के एगरा में बाली घई स्कूल के एक ग्राउंड पर जनसभा करेंगे।
शाह की जनसभा के बाद शाम करीब 5.30 बजे कोलकाता में ईस्टर जाेनल सांस्कृतिक केन्द्र पर पश्चिम बंगाल का संकल्प पात्रा के नाम से भाजपा का चुनावी घोषणा पत्र जारी करेंगे। नंदीग्राम से भाजपा के उम्मीदवार शुभेंदु अधिकारी के सांसद पिता शिशिर अधिकारी और सांसद भाई दिवेंदु अधिकारी आज केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की सभा में औपचारिक रूप से भाजपा में शामिल हो होंगे। उल्लेखनीय है कि इससे पूर्व प्रधानमंत्री मोदी ने शनिवार को खड़गपुर में एक चुनावी सभा को संबोधित किया था और आज लगातार दूसरे दिन बंगाल में दूसरी चुनावी सभा को संबोधित करेंगे। बाकुड़ी की जनसभा से पहले प्रधानमंत्री ने इस समय असम के बोकाखाट में जनसभा कर रहे हैं।