वैष्णो देवी कटरा-वाराणसी स्पेशल ट्रेन का संचालन लखनऊ होकर 21 मार्च से

लखनऊ : रेलवे प्रशासन 04608 श्री माता वैष्णो देवी कटरा-वाराणसी स्पेशल ट्रेन का संचालन लखनऊ होकर 21 मार्च से करेगा। इसके अलावा 04421 लखनऊ-आनंद विहार एसी स्पेशल ट्रेन का संचालन 23 और 30 मार्च को किया जाएगा। इससे यात्रियों को होली के त्योहार पर वेटिंग से राहत मिलेगी। मुख्य जनसंपर्क अधिकारी (सीपीआरओ) दीपक कुमार ने शनिवार को बताया कि 04608 श्री माता वैष्णो देवी कटरा-वाराणसी स्पेशल ट्रेन का संचालन लखनऊ होकर 21 मार्च से और 04421 लखनऊ-आनंद विहार एसी स्पेशल ट्रेन का संचालन 23 और 30 मार्च को करने के लिए शेड्यूल जारी कर दिया गया है। श्री माता वैष्णो देवी कटरा से वाराणसी के लिए स्पेशल ट्रेन (04608) 21 और 28 मार्च को शाम 6:45 बजे प्रस्थान करेगी। यह होली स्पेशल ट्रेन अगले दिन शाम को लखनऊ होकर रात 10:15 बजे वाराणसी पहुंचेगी। वापसी में 04607 वाराणसी-श्री माता वैष्णो देवी कटरा स्पेशल ट्रेन 23 और 30 मार्च को वाराणसी से सुबह 6:35 बजे चलकर लखनऊ होते हुए अगले दिन सुबह 9:20 बजे श्री माता वैष्णो देवी कटरा पहुंचेगी।

उन्होंने बताया कि 04421 लखनऊ-आनंद विहार एसी स्पेशल ट्रेन का संचालन 23 और 30 मार्च को लखनऊ से रात 9:20 बजे किया जाएगा। यह होली स्पेशल ट्रेन सुबह 5:45 बजे आनंद विहार पहुंचेगी। इसी तरह से 04422 आनंद विहार-लखनऊ एसी स्पेशल ट्रेन 24 और 31 मार्च को आनंद विहार से रात 8:10 बजे चलकर 4:20 बजे लखनऊ पहुंचेगी। इसके अलावा 04031 वाराणसी-आनंद विहार स्पेशल ट्रेन 21 से 30 मार्च तक प्रत्येक मंगलवार, गुरुवार और रविवार को वाराणसी से शाम 7:30 बजे रवाना होकर सुबह 9:30 बजे आनंद विहार टर्मिनल पहुंचेगी। इसी तरह से 04032 आनंद विहार-वाराणसी स्पेशल ट्रेन 22 से 31 मार्च तक प्रत्येक बुधवार, शुक्रवार और सोमवार को आनंद विहार से शाम 6:15 बजे प्रस्थान कर अगले दिन रात 3:30 बजे लखनऊ होते हुए सुबह 8:05 बजे वाराणसी पहुंचेगी। सीपीआरओ ने बताया कि होली का पर्व मनाने के लिए अब यात्री श्री माता वैष्णो देवी कटरा तक सीधे ट्रेन से जा सकेंगे। सभी स्पेशल ट्रेनों में कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन करना अनिवार्य है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com