लखनऊ : बहुजन समाज पार्टी(बसपा) की राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने शुक्रवार को योगी सरकार पर बड़े विज्ञापनों के माध्यम से गिनाई उपलब्धियों को सच्चाई से दूर बताया। कहा कि उत्तर प्रदेश में भाजपा सरकार के चार वर्ष पूरे होने पर बड़े-बड़े विज्ञापनों व प्रेसवार्ता के माध्यम से जो उपलब्धियां सरकार द्वारा गिनाई गई, उनमें सच्चाई बहुत कम है। इनके सरकारी दावे अगर जमीनी हकीकत में गरीब जनता को लाभ देते तो यह उचित होता। उन्होंने कहा कि उत्तराखण्ड में भाजपा व पंजाब में कांग्रेस सरकार के 4 वर्ष पूरे होने पर वहां भी जो दावे किए जा रहे हैं, वे हवा-हवाई ज्यादा व सही मायने में जनहित व जनकल्याण से काफी दूर है। कहाकि इन तीनों राज्यों की दुखी व पीड़ित जनता यहां अपने राज्यों में सुखद परिवर्तन लाने को बेचैन है। उन्होंने कहा कि इसके अलावा उत्तराखण्ड के नए मुख्यमंत्री द्वारा देश की महिलाओं के अपने पसंद के पहनावे के सम्बंध में जो टिप्पणी की गई है वह अनुचित ही नहीं बल्कि अशोभनीय, अमर्यादित व गैर-जरूरी है, इसकी बजाए वे अपने प्रदेश के जनहित व जनसमृद्धि की संवैधानिक जिम्मेदारी पर समुचित ध्यान दें।