लखनऊ : तीन दिवसीय श्रीमती हेमलता पाठक मेमोरियल ओपन लखनऊ डिस्ट्रिक्ट बैडमिंटन टूर्नामेंट 2021 का शुक्रवार को शुभारम्भ हुआ। लखनऊ जिला बैडमिंटन संघ से सम्बद्ध जिलास्तरीय इस टूर्नामेंट को गौरव खन्ना एक्सीलिया बैडमिंटन अकादमी द्वारा आयोजित किया गया है, इसमें विभिन्न श्रेणियों के तहत प्रतिभागियों के बीच कड़े मुकाबले देखने को मिले।
समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में लखनऊ उत्तर रेलवे के डीआरएम, श्री संजय त्रिपाठी, डिवीजन सेक्रेटरी नॉर्दर्न रेलवे मेंस यूनियन श्री आर.के. पांडे के साथ उपस्थित थे, जिनका एक्सीलिया स्कूल के चेयरमैन श्री डी.एस. पाठक, वाइस चेयरपर्सन श्रीमती मंजू पाठक, निदेशक श्री आशीष पाठक, प्रिंसिपल श्रीमती सोनिया वर्धन, द्रोणाचार्य पुरस्कार से सम्मानित श्री गौरव खन्ना, महाप्रबंधक श्री शेखर वार्ष्णेय और सलाहकार श्री प्रवीण पांडे ने जोरदार स्वागत किया।
टूर्नामेंट का उद्घाटन स्कूल के चेयरमैन श्री डीएस पाठक की पत्नी स्वर्गीय श्रीमती हेमलता पाठक जिनके नाम पर ऑडिटोरियम और टूर्नामेंट रखा गया, उनको पुष्प अर्पण करके शुरू हुआ। अतिथियों को स्मृति चिन्ह प्रदान करने के पश्चात अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी अबू हुबैदा और प्रेम आले, जो कि विश्व स्तर पर 14वीं रैंक पर हैं और टोक्यो ओलंपिक में राष्ट्र का प्रतिनिधित्व करने जा रहे हैं, उनके बीच एक व्हीलचेयर मैच हुआ, जिसने सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया।