हाल में ही नए मामलों के आंकड़े कम हो रहे थे और अब बीते 24 घंटों में 40 हजार के करीब नए संक्रमितों का आंकड़ा गंभीर चिंता का मुद्दा बन गया है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, भारत में पिछले 24 घंटे में COVID-19 के 39,726 नए मामले आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 1,15,14,331 हुई। इस दौरान हुई 154 नई मौतों के बाद अब तक कुल मौतों की संख्या 1,59,370 हो गई है।
ICMR ने दिए टेस्टिंग के लिए आए आंकड़ों का हिसाब
मंत्रालय के अनुसार, देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या अब 2,71,282 है और डिस्चार्ज हुए मामलों की कुल संख्या 1,10,83,679 है। देश में टेस्टिंग के आंकड़े भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) द्वारा दिए गए। इसके अनुसार, भारत में गुरुवार तक कोरोना वायरस के लिए कुल 23,13,70,546 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं, जिनमें से 10,57,383 सैंपल कल टेस्ट किए गए।
नवंबर मेंं एक दिन में आए थे 41 हजार से अधिक नए मामले
बता दें कि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी किया 24 घंटे का यह आंकड़ा इस साल का सबसे अधिक है। लगातार नौवें दिन संक्रमण के आए ये नए मामले कुल संक्रमण के मामलों का 2.36 फीसद है। इससे पहले पिछले साल के 29 नवंबर को 24 घंटे के दौरान 41,810 नए मामले दर्ज किए गए थे।
भारत में कोरोना मामलों के क्रमवार बढ़त पर एक नजर
पिछले साल यानि 7 अगस्त 2019 को देश में संक्रमितों का आंकड़ा 20 लाख के पार चला गया था वहीं 23 अगस्त को 30 लाख। इसके बाद सितंबर की बारी आती है। देश भर में 5 सितंबर को 40 लाख, 16 सितंबर को 50 लाख, 28 सितंबर को 60 लाख से अधिक संक्रमण के मामले हो गए थे। वहीं 20 नवंबर तक संक्रमितों की कुल संख्या 90 लाख से भी अधिक हो गई और 19 दिसंबर को ये आंकड़े 1 करोड़ के पार चले गए।