पारंपरिक खेल खो-खो की पेशेवर लीग दिखेगी सोनी पिक्चर्स नेटवर्क पर

भारत की पहली पेशेवर खो-खो लीग के सफल आयोजन की तैयारी

लखनऊ : क्रिकेट, बैडमिंटन में लीग के तड़के के बाद अब पारंपरिक खेल खो-खो में भी अब लीग का रंग चढ़ेगा। पहली बार होने जा रही खो-खो लीग को बड़ा कलेवर देने की दिशा में सोनी पिक्चर्स नेटवर्क इंडिया(एसपीएनआई) ने भारत की पहली पेशेवर खो-खो लीग अल्टीमेट खो-खो के साथ टीवी और डिजिटल प्रसारण के लिए एक्सक्लूसिव बहुवर्षीय करार किया है। वहीं 2021 से ही शुरु होने जा रही लीग में ये देसी खेल लीग के अवतार में एसपीएनआई नेटवर्क के सभी चैनलों और उनके ओटीटी प्लेटफॉर्म सोनी लाइव पर दिखेगा। यानि अल्टीमेट खो-खो लीग के मुकाबलों का भारतीय उपमहाद्वीप के दर्शक सीधा प्रसारण कहीं से भी देख सकेंगे।

डाबर ग्रुप के चेयरमैन और अल्टीमेट खो-खो के प्रमोटर अमित बर्मन ने कहा,“अल्टीमेट खो-खो देश के सबसे पुराने खेलों में से एक को नये फॉर्मेट में सामने लाएगा। अल्टीमेट खो-खो का प्रसारण अंग्रेजी और हिंदी मे किया जाएगा, वहीं क्षेत्रीय भाषाओं की कमेंट्री भी उपलब्ध कराने की योजना है। इसके लिए एसपीएनआई ने भारतीय खो-खो महासंघ (केकेएफआई) से दीर्घकालिक व्यावसायिक प्रसारण अधिकार हासिल किये हैं। सोनी पिक्चर्स नेटवर्क इंडिया के चीफ रेवेन्यू ऑफिसर राजेश कौल ने कहा कि सोनी पिक्चर्स नेटवर्क अल्टीमेट खो-खो के आने से हमारे खेल पोर्टफोलियो में एक शानदार खेल जुड़ गया है।

इस प्रतियोगिता में भारतीय खो-खो फेडरेशन के तहत आने वाले सभी राज्यों के खिलाड़ी और अंडर-18 युवा पुरुष टीम से खेलेंगे। इसके लिए साल के मध्य तक संभावित खिलाड़ियों के नाम तय होंगे और फ्रेंचाइजी मालिक 150 भारतीय खिलाड़ियों में से चुनाव  कर सकेंगे। ये खिलाड़ी राष्ट्रीय स्तर पर प्रदर्शन और फरवरी 2021 में हुए उच्चस्तरीय ट्रेनिंग कैंप में मिले अंकों के आधार पर चुने जाएंगे। अल्टीमेट खो-खो के मुख्य कार्यकारी अधिकारी तेनजिंग नियोगी ने  बताया कि  अल्टीमेट खो-खो को शुरू करने का मकसद लोकप्रिय देसी खेल को नये जमाने की तकनीक और आधुनिक फॉर्मेट के साथ मिलाकर नये अंदाज में पेश करना है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com