भदोही : सड़क निर्माण की मांग को लेकरभदोही-जौनपुर की सीमा में सोमवार को जनसैलाब सड़क पर उतर पड़ा। जिसकी वजह से भदोही और जौनपुर जिले का संपर्क कई घंटे तक टूट गया। चक्का जाम की वजह से जहां दोनों जिलों की सीमाओं में वाहनों की कतार लग गई, वहीं आम लोगों को भी भारी मुश्किलें झेलनी पड़ी। बाद में जिला प्रशासन ने किसी तरह जाम को खत्म कराया। भदोही और जौनपुर जिले की सीमा को विभाजित करने वाली वरुणा नदी पर बने पंड़ित दीनदयाल सेतु का निर्माण किया गया है। लेकिन अभी तक इस सेतु का लोकार्पण तक नहीं हो सका है। भदोही की सीमा में सड़क बनी है, लेकिन जौनपुर जिले की सीमा में सड़क का निर्माण 15 सालों से अधूरी पड़ी है। जिसकी वजह से आए दिन दुर्घटनाएं होती रहती हैं।
बारिश के मौसम में तो पूरी सड़क पानी में डूब जाती है जिसकी वजह से दोनों जिलों को जोड़ने वाला सुरियावां वाया अभिया-मीरंगज मार्ग पूरी तरह ठप हो जाता है। सड़क निर्माण न होने को लेकर जौनपुर जिले की सीमा स्थित बहादुर सिंह महाविद्यालय के पास सैकड़ों की संख्या में ग्रामीणों ने जौनपुर की सीमा में जाम लगा दिया। जौनपुर पुलिस चक्का जाम कर रहे लोगों को समझाने का प्रयास किया लेकिन भीड़ सुनने को तैयार नहीं थी। उसका कहना था कि जब तक जौनपुर जिलाधिकारी जाम स्थल पर पहुंच कर आश्वासन नहीं देते तब तक यह जाम खत्म नहीं होगा। बाद में किसी तरह पुलिस प्रशासन ने जाम को खत्म कराया जिसके बाद लोगों ने राहत की सांस लिया।