प्रतापगढ़ : जिले के संग्रामगढ़ थाना क्षेत्र में रविवार रात जहरीली शराब पीने से एक महिला सहित चार लोगों की मौत हो गई। पुलिस महानिरीक्षक प्रयागराज कवीन्द्र प्रताप सिंह ने घटनास्थल का जायजा लिया और मामले को संज्ञान में लेते हुए नवाबगंज थानाध्यक्ष सहित तीन को निलम्बित कर दिया गया है। पुलिस महानिरीक्षक प्रयागराज कवीन्द्र प्रताप सिंह ने बताया किया जिन लोगों ने अधिक मात्रा में शनिवार और रविवार को देशी शराब का सेवन किया है, उनमें चार की मौत हुई है। शराब का नमूना मिला है,उसका परीक्षण कराया जा रहा है। शराब बेचने वाले का नाम बाबू लाल पटेल सामने आया है। वह चोरी छिपे शराब बेचता है। उसकी पत्नी और भाई की गिरफ्तारी की गई है। इसके साथ ही जो अन्य लोग शामिल हैं, उनको भी गिरफ्तार किया जाएगा।
प्रभारी पुलिस अधीक्षक सुरेन्द्र दुवेदी ने सोमवार को बताया कि संग्रामगढ़ थाना क्षेत्र के मनोहरपुर रामपुर डाबी में एक महिला सुनीता सरोज (55) पत्नी जवाहर लाल सरोज, जवाहर लाल सरोज (55) पुत्र बचई सरोज व विजय कुमार (35) पुत्र रामसुमेर व रामप्रसाद (40) पुत्र रामदेव ने रविवार की रात थाना नवाबगंज के गोपालपुर नयापुरवा निवासी बाबूलाल पुत्र पृथ्वी पाल पटेल से शराब का पाउच लेकर पी थी। इसके बाद रात ही चारों की तबियत खराब होने लगी और इलाज के दौरान सभी की मृत्यु हो गई। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। रिपोर्ट आने के बाद मौत का कारण स्पष्ट होगा। जहरीली शराब से हुई मौत के मामले में थानाध्यक्ष नवाबगंज प्रभात कुमार यादव, एक उपनिरीक्षक और बीट कांस्टेबल को निलम्बित किया गया है।