12 घंटे तक सवाल जवाब का दौर के बाद मनसुख हीरेन की मौत के मामले में सचिन वाजे को NIA ने गिरफ्तार कर लिया है. दरअसल असिस्टेंट पुलिस इंस्पेक्टर सचिन वाजे वो अधिकारी है, जिस पर मनसुख हिरेन के परिवारवाले हत्या का आरोप लगा रहे हैं.
कुछ दिनों पहले एंटीलिया के बाहर एक संदिग्ध स्कॉर्पियों में जिलेटिन की छड़े पाई गई थी. वो स्कॉर्पियो ठाणे के रहने वाले मनसुख हिरेन की थी.
जांच के दौरान मनसुख ने पुलिस के सामने अपनी सफाई भी दी थी. लेकिन इन सबके बीच जब 5 मार्च को उसकी लाश ठाणे क्रीक में मिली तो हड़कंप मच गया.
वहीं एक दिन पहले ही ठाणे की अदालत में सचिन वाजे की अग्रिम जमानत याचिका पर सुनवाई हुई. लेकिन कोर्ट से कोई राहत नहीं मिली. अब 19 मार्च को इस मामले पर फिर से सुनवाई होनी है।