पीलीभीत : जनपद के गांव इर चुईया में ड्रोन कैमरे की मदद से वन विभाग की टीम ने शनिवार को एक आदमखोर बाघिन को रेस्क्यू के बाद पकड़ लिया है। जिसके बाद ग्रामीणों ने राहत की सांस ली है। जहानाबाद थाना क्षेत्र के हर चुईया गांव में बाघिन की चहल कदमी से ग्रामीणों में दहशत का माहौल था। उसे पकड़ने के लिए वन विभाग की टीम दो दिनों से रेस्कयू कर रही थी। शनिवार को ड्रोन कैमरे की मदद से खेतों में बाघिन की लोकेशन को ट्रैस किया फिर कुछ ही दूरी पर पिंजरा लगाया। करीब छह घंटे के बाद वन विभाग की टीम ने आदमखोर बाघिन को पकड़ लिया। रेस्क्यू के दौरान क्षेत्रीय वनाधिकारी संजीव कुमार, एक्सपर्ट डॉक्टर दक्ष गंगवार सहित उनकी टीम व वन विभाग के आलाधिकारी मौजूद रहे थे। वन्य जीव डॉक्टर दक्ष गंगवार ने बताया कि ट्राइकोलाइजर करने के बाद तीन वर्षीय मादा बाघिन को मेडिकल परीक्षण के आधार पर उच्च अधिकारियों के आदेश पर पुनः स्थान चिहिंत कर उसे छोड़ दिया जायेगा। बाघिन के पिंजरे में कैद होने के बाद गांव के लोगों ने राहत की सांस ली है।