अयोध्या : श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महामंत्री एवं विहिप के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष चंपत राय ने शनिवार को कोविड-19 वैक्सीन की पहली डोज़ ली। उन्होंने श्री राम अस्पताल में जाकर वैक्सीन लगवाई। चंपत राय ने जनता से अपील करते हुए कहा कि हमारा देश तेजी से इस वायरस से मुक्ति के पथ पर बढ़ चला है। जो वैक्सीन लगवाने की श्रेणी में हैं, मैं उन सभी लोगों से आग्रह करता हूं कि वैक्सीन लगवायें और देश को कोविड-19 से मुक्ति के प्रयास को गति दें।