अयोध्या : दिल्ली से 80 राम भक्त पदयात्रा कर शनिवार को राम नगरी पहुंचे। राम मंदिर निर्माण को लेकर देश में राम राज्य की स्थापना का स्वरूप संवरता दिखाई दे रहा है। मंदिर निर्माण के कार्य को देश का हर व्यक्ति देखना चाहता है और इसके लिए अपने घर से निकल कर अयोध्या पहुंच रहे हैं। ऐसे ही शनिवार को दिल्ली से 80 की संख्या लेकर पदयात्रा पर निकले राम भक्तों से 600 किलोमीटर सफर के बाद अयोध्या पहुंचे हैं। वे सभी रविवार को रामलला का दर्शन पूजन कर इस यात्रा का समापन करेंगे। जिसके लिए सरयू घाट पर राम चरित मानस पाठ कर श्री रामलला को ध्वज भी अर्पित करेंगे।
यात्रा के आयोजक जगत प्रकाश ने बताया कि जय श्रीराम जय मानव कल्याण समिति के द्वारा यह यात्रा दिल्ली से चल कर 17वें दिन अयोध्या पहुंची है। इस यात्रा को शुरू करने का विचार दिल्ली में 26 जनवरी को परेड के मैदान में निकली रथयात्रा में आया था और आज हम लोग अयोध्या पहुंच गए हैं। यात्रा तय समय के अनुसार 24 फरवरी को शुरू हुई। यात्रा के 18 दिन भगवान श्री रामलला व हनुमान गढी पर बजरंगबली को ध्वज अर्पित करना था और सरयू घाट पर सुबह राम चरित्र मानस पाठ शोभायात्रा के रूप में बजरंगबली व श्री रामलला को ध्वज अर्पित करेंगे। इस यात्रा में 80 भक्तों में महिला व बच्चों भी है।