लखनऊ : स्वतंत्रता दिवस के 75वें वर्षगांठ पर 19 यू0पी0 बालिका वाहिनी एन0सी0सी0 के कमान अधिकारी कर्नल दिनेश कनौजिया के नेतृत्व में लाला गणेश प्रसाद वर्मा गर्ल्स इंटर कॉलेज की ए0एन0ओ0 मेजर मंजू दीक्षित द्वारा बालिका कैडेटों से सरदार वल्लभभाई पटेल जी की मूर्ति व उसके आस-पास के जगहों की साफ-सफाई करवाई गई तथा कविता पाठ की प्रस्तुती व नुक्कड नाटक मंचन के माध्यम से लोगों को सरदार वल्लभभाई पटेल के बारे में संक्षिप्त जानकारी दी गई। देश के विभिन्न स्थानों पर लगी हुई मूर्तियों की साफ-सफाई तथा रख-रखाव के लिये लोगों को जागरूक किया गया।
संरैय्या गांव जो कि गोसाईंगंज, सुल्तानपुर रोड पर स्थित है, में स्थापित सरदार वल्लभभाई पटेल की प्रतिमा की साफ सफाई में 46 एन0सी0सी0 कैडेटों ने भाग लिया। इसके अतिरिक्त अवध गर्ल्स डिग्री कॉलेज की ए0एन0ओ0 ले0 डॉ सरिता सिंह द्वारा पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें लगभग 87 एन0सी0सी0 कैडेटों ने प्रतियोगिता में बढ़-चढ़ कर भाग लिया व प्रधानाचार्या द्वारा विजयी कैडेटों को पुरस्कृत किया गया।