जब-जब साइकिल चली तो यूपी में सरकार बदली : अखिलेश

लखनऊ : समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने शुक्रवार को कहा कि उत्तर प्रदेश में जब-जब साइकिल चली है, तब-तब राज्य में सरकार बदलने का काम किया है और अब सपा के लोग साइकिल चला रहे हैं जबकि सरकार के दबाव में प्रशासन मुकदमे की तैयारी कर रहा है। सपा सांसद आजम खान पर भारतीय जनता पार्टी की राज्य सरकार के कथित उत्पीड़न के खिलाफ रामपुर में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए अखिलेश ने कहा, 2011 में जब हम लोगों को साइकिल चलानी पड़ी तो उस समय उत्तर प्रदेश में जो सरकार थी उसका सफाया हो गया।
रामपुर की जनता को धन्यवाद और आभार के साथ यादव ने छाई हुई बदली की ओर इशारा करते हुए कहा कि अभी साइकिल को पैडल नहीं मारा । उन्होंने कहा कि बिना पैडल मारे अगर मौसम बदल सकता है तो जिस समय पैडल मारा जाएगा उस समय उत्तर प्रदेश और इस देश का राजनीतिक मौसम बदलेगा और यह सरकार बचने वाली नहीं है। उल्लेखनीय है कि सपा सांसद मोहम्मद आजम खान के कथित उत्पीड़न के खिलाफ शनिवार को प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल अम्बेडकर पार्क, रामपुर से हरी झंडी दिखाकर साइकिल यात्रा की शुरुआत करेंगे जो विभिन्न जिलों से गुजरते हुए 21 मार्च को राजधानी लखनऊ पहुंचेगी।
आजम खान और उनके परिवार पर लगे मुकदमों का जिक्र करते हुए सपा अध्यक्ष ने कहा, केवल आजम खान पर मुकदमे नहीं दर्ज हैं, उनके साथ जितने लोग हैं, उन सभी के खिलाफ झूठे मुकदमे दर्ज हुये हैं, और इतनी गंभीर धाराएं लगी हैं जिसकी लोकतंत्र में कल्पना नहीं कर सकते। उन्होंने कहा कि जब कभी न्यायपालिका के सामने मौका मिला तो न्याय मिला और आजम खान को भी न्याय मिलेगा और यह लड़ाई लगातार चलती रहेगी। पश्चिम बंगाल की मुख्‍यमंत्री ममता बनर्जी पर कथित हमले का जिक्र करते हुए यादव ने कहा, बंगाल में देखा आपने क्या हुआ, उनके (ममता बनर्जी) पैरों में चोट लग गई। पैर में इसलिए चोट लगी क्योंकि वे लोग जानते हैं कि अगर पैर में चोट लग जाएगी तो कोई चुनाव प्रचार नहीं कर पाएगा। उन्होंने आशंका जताई कि हमले अभी वहां नहीं हुए हैं, हमले अभी हम पर और आप पर भी होने वाले हैं और कहीं न कहीं इस साजिश में सरकार शामिल है।’

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com