अमेरिका के सिनसिनाटी शहर गोलियों की आवाज से गूंज उठा। गुरुवार को फाउंटेन स्क्वेयर के पास स्थित फिफ्थ थर्ड बैंक में अंधाधुंध फायरिंग कर दी। इस फायरिंग में तीन लोगों की मौत हो गई है। मरने वालों में 25 वर्षीय भारतीय युवक भी शामिल था। बाकि दो मृतकों की पहचान फेलिप काल्डरन (48) और रिचर्ड न्यूकमर (64) के रूप में हुई है। थोड़ी देर में पुलिस ने फायरिंग कर रहे गनमैन को मार गिराया। गनमैन की पहचान 29 वर्षीय ओमर एनरिक सांता के रूप में हुई है।
पुलिस ने बताया कि गुरुवार को ओमर एनरिक ने सबसे पहले बैंक के बाहर गोलियां चलाईं। इसके बाद वह बैंक में दाखिल हुआ और गोलीबारी की। गोलीबारी में मारे गए भारतीय शख्स का नाम पृथ्वीराज कंदेपी था और वो आंध्र प्रदेश के गुंटूर का रहने वाला था। न्यूयॉर्क में भारत के महावाणिज्य दूत संदीप चक्रवर्ती ने पीटीआई को बताया कि दूतावास पुलिस और कंदेपी के परिवार के संपर्क में है। उत्तरी अमेरिका में तेलुगु एसोसिशन के अधिकारी ने कहा कि कंदेपी बैंक में सलाहकार के पद पर था। कंदेपी का शव भारत भेजे जाने की तैयारी शुरू कर दी गई है।