मुकेश अंबानी के घर के बाहर कार में विस्फोटक मिलने के तार अब तिहाड़ से जुड़ रहे हैं और इसी संबंध में अब स्पेशल सेल तिहाड़ में बंद इंडियन मुजाहिदीन के आतंकी तहसीन अख्तर को रिमांड पर लेकर पूछताछ करेगी। इसके साथ ही उसके पास से मिले फोन की जांच फॉरेंसिक टीम करेगी।
गौरतलब है कि स्पेशल सेल के इनपुट के आधार पर तिहाड़ जेल के अधिकारियों ने जेल की उस बैरक से कुछ फोन बरामद किए थे जहां इंडियन मुजाहिदीन का आतंकी तहसीन अख्तर बंद है। माना जा रहा है कि इसी फोन का इस्तेमाल उस टेलीग्राम चैनल को बनाने के लिए किया गया जो आतंकी वारदात अंजाम देने के लिए और धमकी देने के लिए उपयोग में लाया गया था।
इसी टेलीग्राम चैनल के जरिए मुकेश अंबानी के घर के बाहर भी विस्फोटक रखने का पूरा प्लान तैयार किया गया था। आगे की कार्रवाई के लिए जहां स्पेशल सेल आतंकी को रिमांड पर लेकर पूछताछ करेगी वहीं फॉरेंसिक टीम जब्त मोबाइल की जांच करेगी।
एक साइबर एजेंसी के हवाले से दावा किया गया है कि जिस आतंकी समूह यानी ‘जैश उल हिंद’ के टेलीग्राम चैनल से विस्फोटक रखने की जिम्मेदारी ली गई थी, वह चैनल दिल्ली के तिहाड़ जेल में बना था। बता दें कि केंद्र सरकार के आदेश के बाद राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) एंटीलिया के बाहर स्कॉर्पियो मिलने और उसके मालिक मनसुख हिरेन की संदिग्ध मौत की जांच कर रही है।
मीडिया रिपोर्ट ने एक साइबर एजेंसी से जुड़े सूत्रों के हवाले से बताया कि एनआईए ने साइबर एजेंसी को एक फोन ट्रैक करने को कहा था। यह वही फोन था जिस पर टेलीग्राम चैनल बनाया गया था। हालांकि, इसमें जांच एजेंसी की पहचान के बारे में जानकारी नहीं दी गई। रिपोर्ट में कहा गया कि एनआईए ने इस बारे में दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल को जानकारी दी है।