लखनऊ : प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (लोहिया) की व्यापार सभा 10 मार्च को सरकार की व्यापार विरोधी नीतियों व कार्यप्रणाली के विरोध में लखनऊ के सड़कों पर प्रदर्शन करेगी और विधान सभा के लिए मार्च करेगी । पार्टी के मुख्य प्रवक्ता दीपक मिश्र ने मंगलवार को आरोप लगाया कि सरकार केवल बहुराष्ट्रीय कंपनियों के हित में काम कर रही है । बड़े पूँजीपतियों के लिए छोटे व मंझोले व्यापारी संस्थानों को कमजोर किया जा रहा है । सरकार को बताना चाहिए कि जब व्यापारी वर्ग और देश की प्रति व्यक्ति औसत आय घटी है तो अरबपतियों की संख्या में वृद्धि क्यों हो रही है । पेट्रोल माफिया के दबाव सरकार पेट्रोलियम पदार्थों की कीमत में कमी लाने कोशिश तक नहीं कर रही है । उन्होने कहा कि प्रसपा महात्मा गांधी और राममनोहर लोहिया के सिद्धांतों के अनुरूप सतत सविनय प्रतिकार करेगी जिसकी शुरुआत 11 मार्च को व्यापार सभा के सांकेतिक विधान सभा मार्च से होगा । इन कार्यक्रमों के संयोजक व्यापार सभा के प्रदेश अध्यक्ष राम बाबू रस्तोगी होंगे ।