पंजाब में सीमावर्ती इलाके अमृतसर, गुरदासपुर, फिरोजपुर, फाजिल्का, पठानकोट और तरनतारन के एजुकेशन ब्लॉक में टीचरों का प्रोबेशन पीरियड को 3 साल से बढ़ाकर 4 साल कर दिया गया है। इस संबंध में आज पंजाब विधानसभा में पंजाब एजुकेशन अमेंडमेंट बिल 2021 पास किया गया। इसका आम आदमी पार्टी ने विरोध किया। आप के विरोध के बावजूद यह बिल बहुमत से पास हुआ।
बिल को लाने के पीछे पंजाब सरकार का मुख्य उद्देश्य सीमावर्ती इलाकों में टीचरों को रोके रखने का है, क्योंकि आमतौर पर सीमावर्ती इलाकों में टीचर नहीं जाना चाहते। तीन साल का प्रोबेशन पीरियड खत्म होने के बाद टीचर कहीं पर भी अपना तबादला ले सकता है, लेकिन अब इस अवधि को बढ़ाने से उसे 4 साल तक सीमावर्ती इलाकों में अपनी सेवाएं देनी होंगी।