देश में एक बार फिर कोरोना वायरस का कहर बढ़ रहा है। पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना के 16,752 नए मामले सामने आए, जिसके बाद संक्रमित लोगों का आंकड़ा बढ़कर 1.11 करोड़ के नजदीक पहुंच गया है। वहीं महाराष्ट्र, पंजाब, गुजरात, जम्मू-कश्मीर, बंगाल, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ और तेलंगाना में हालात बिगड़ रहे हैं। महाराष्ट्र में 15 दिनों में सक्रिय मरीजों की संख्या दोगुनी हुई और देश में एक सप्ताह के भीतर 30 हजार से अधिक सक्रिय मरीज बढ़े हैं। कैबिनेट सचिव राजीव गाबा ने शनिवार को आठों राज्यों के सचिवों के साथ समीक्षा बैठक कर इन्हें अलर्ट किया है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक, देश में पिछले 24 घंटे में 16,752 नए मामले सामने आए, जिसके बाद कुल संक्रमित मामलों का आंकड़ा बढ़कर 1,10,96,731 हो गया है। इसके अलावा पिछले 24 घंटे में 113 मरीजों ने इस खतरनाक वायरस के आगे अपना दम तोड़ा है।
स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, कोरोना से ठीक होने वाले मरीजों का आंकड़ा संक्रमित मरीजों से कम है, यही वजह है कि कोरोना के सक्रिय मामलों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। पिछले 24 घंटे में 11,718 मरीज कोरोना से ठीक होकर अपने घर वापस चले गए हैं।
देश में पिछले 24 घंटे में 113 लोगों की मौत हुई है, जिसके बाद मृतकों का भी आंकड़ा बढ़कर 1,57,051 हो गया है। इसके अलावा मौजूदा समय में देश में उपचाराधीन मरीजों की संख्या 1,64,511 है। ये संख्या लगातार बढ़ती जा रही है क्योंकि पिछले कुछ दिनों से दैनिक संक्रमित मामलों की संख्या ठीक हुए मरीजों से ज्यादा आ रही है।
यही नहीं पिछले 24 घंटे में 11,718 मरीजों के ठीक होने के बाद कुल स्वस्थ हुए मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 1,07,75,169 हो गया है। वहीं टीकाकरण की बात करें तो भारत में अब तक 1,43,01,266 लोगों को कोरोना वायरस का टीका लगाया जा चुका है।
कैबिनेट सचिव राजीव गाबा ने कोरोना रोकथाम के लिए जमीनी स्तर पर काम बढ़ाने और 24 घंटे निगरानी पर जोर देने की सलाह दी है। बैठक में महाराष्ट्र के अलावा पंजाब, गुजरात, जम्मू-कश्मीर, पश्चिम बंगाल, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ और तेलंगाना के सचिव मौजूद रहे।
देश में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 1.10 करोड़ से अधिक हो गई जिसमें 1.07 करोड़ मरीज स्वास्थ्य हुए हैं। जबकि 1,57,051 करोड़ मरीजों की कोरोना से मौत हुई। फिलहाल सक्रिय मरीजों की संख्या बढ़कर 1,64,511 हो चुकी है। कुछ समय पहले तक देश में सक्रिय दर 1.31 फीसदी थी जोकि अब बढ़कर 1.44 फीसदी तक जा पहुंची है।
स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक शुक्रवार को देश में 85.75 फीसदी संक्रमित मरीज केवल छह राज्यों में मिले हैं। इनमें सबसे अधिक 8,333 मरीज महाराष्ट्र में थे। जबकि केरल में 3671 नए मरीज मिले। पिछले दो सप्ताह की बात करें तो केरल में सक्रिय मरीजों की संख्या भले ही 63,847 से घटकर 51,679 हुई लेकिन यहां प्रतिदिन मिलने वाले संक्रमित मरीजों की संख्या अधिक होने के चलते कोरोना का बढ़ता रूप दिखाई दे रहा है। महाराष्ट्र में बीते 14 फरवरी तक 34,449 सक्रिय मरीज थे जोकि अब बढ़कर 68,810 हो चुके हैं। इसके अलावा पंजाब, केरल, तमिलनाडु और पंजाब में सक्रिय मरीजों की संख्या बढ़ी है।