ब्रेस्ट कैंसर एक बहुत ही खतरनाक बीमारी होती है. अगर सही समय पर इसका इलाज ना किया जाए तो यह जानलेवा भी साबित हो सकती है. हर साल महिलाओं में ब्रेस्ट कैंसर की समस्या बढ़ती जा रही है. आज हम आपको कुछ ऐसे आहारों के बारे में बताने जा रहे हैं जिनका सेवन करने से ब्रेस्ट कैंसर की बीमारी हो सकती है.
1- दूध हमारी सेहत के लिए बहुत फायदेमंद होता है, पर आजकल दूध में बहुत ज्यादा मिलावट की जा रही है. किसान दूध की मात्रा को बढ़ाने के लिए जानवरों को ऑक्सीटोसिन नामक केमिकल वाले टीके लगाते हैं. जिससे दूध की मात्रा तो बढ़ जाती है यह दूध सेहत को नुकसान पहुंचाता है. इसमें मौजूद तत्व ब्रेस्ट कैंसर के खतरे को बढ़ाने का काम करते हैं.
2- शरीर में ट्रांस फैट के जमा होने से ब्रेस्ट कैंसर का खतरा बढ़ जाता है. बिस्किट, फ़्राईड फूड्स, डोनट्स, पेस्ट्रीज, केक, कूकीज और फास्ट फूड खाने से ब्रेस्ट कैंसर की बीमारी हो सकती है.