मुंबई। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने 100 करोड़ रुपए की आर्थिक अनियमितता के मामले में 18 घंटे की पूछताछ के बाद सोमवार को अभिनेता एवं उद्योगपति सचिन जोशी को गिरफ्तार कर लिया है। ईडी की टीम सचिन जोशी से पूछताछ कर रही है। सूत्रों के अनुसार सचिन जोशी ने भगोड़े शराब कारोबारी विजय माल्या का गोवा में बंगला और होटल 73 करोड़ रुपये में खरीदा था। इसके बाद सचिन जोशी आयकर विभाग एवं ईडी के रडार पर आ गए थे। इसी वजह से पिछले सप्ताह ईडी की टीम ने सचिन जोशी के कार्यालय और घर पर छापा मारा था। छानबीन में पता चला कि सचिन जोशी और ओमकार ग्रुप ने करीब 100 करोड़ रुपये की अनियमितता की है। ईडी की टीम ने इसी मामले में पूछताछ के लिए सचिन जोशी को रविवार को दफ्तर बुलाया था। लगातार 18 घंटे की पूछताछ के बाद ईडी ने सोमवार सुबह सचिन जोशी को गिरफ्तार कर लिया है। ईडी इस मामले में ओमकार ग्रुप के चेयरमैन कमल गुप्ता और मैनेजर बाबूलाल वर्मा को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है।